विज्ञापन
Story ProgressBack

Chhattisgarh Election results 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने की वापसी, ताजा रुझानों में 54 सीटों बनाई बढ़त

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE Update: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के परिणाम में बीजेपी को कितनी सीट और कांग्रेस को कितनी सीट मिलेंगे और किसकी बनेगी सरकार.

Read Time: 14 min
Chhattisgarh Election results 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने की वापसी, ताजा रुझानों में 54 सीटों बनाई बढ़त
Chhattisgarh Election Results 2023 Live Update

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 और 17 नवंबर को हुआ था. वहीं आज यानी 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित किये जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए शुरुआती रुझान आने लगे हैं. कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े तक बढ़त बना ली है. आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए न्यूनतम 46 सीटें चाहिए. पिछली बार यानी साल 2018 में कांग्रेस ने यहां बहुमत हासिल की थी. अब साल 2023 विधानसभा चुनाव परिणाम में साफ होगा कि, यहां कांग्रेस के भूपेश बघेल फिर से सरकार बनाएंगे या बीजेपी छत्तीसगढ़ में वापसी करेगी.

छत्तीगसढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं. यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 46 सीटें अपने पाले में करनें होंगे.

5:22 बजे: छत्तीसगढ़ के कुनकुरी से बीजेपी के विष्णुदेव साय जीते. विष्णुदेव साय को 87604 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस के जेडी मिंज को 62063 वोट मिले. 
बीजेपी के प्रत्याशी 25541 वोटों से जीत गए.

5:20 बजे :रामानुजगंज से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

रामानुजगंज से बीजेपी के प्रत्याशी राम विचार नेतम जीते. बीजेपी के प्रत्याशी को 99574 वोट मिले वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार तिर्की को 69911 वोट ही मिल पाए. 
बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 29663 वोटों से मात दी.

4:20 बजे : अंबिकापुर में कांटे की टक्कर, डिप्टी सीएम टीएस सिंह 1024 वोटों से पीछे

अंबिकापुर में मुकाबला बड़ा ही रोमांचक हो गया है. छ्त्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएम सिंह देव 1024 वोटों से पीछे चल रहे हैं. जबकि अभी दो राउंड की वोटिंग बची हुई है.
 यहां की लड़ाई अब बड़ी रोचक हो गई है.

3:12 बजे पूर्व सीएम रमन सिंह को मिली 34 हजार से ज्यादा की बढ़त

2: 36 बजे : ताजा रुझान में बीजेपी वोट प्रतिशत के मामले में भी बीजेपी से आगे निकल गई 

इससे पहले सीटों के मामले में बेशक बीजेपी आगे थी लेकिन वोट प्रतिशत कांग्रेस का ज्यादा था. लेकिन अब के ताजा रुझान के अनुसार बीजेपी वोट प्रतिशत के मामले में भी कांग्रेस से आगे निकल गई है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी को 46.2 प्रतिशत वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस को 42.7 प्रतिशत वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी अभी तक 55 सीटों पर आगे चल रही है.

2:15 बजे : एग्जिट पोल्स हो गए फेल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को लेकर आए एग्जिट पोल्स में अधिकतर या तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बारे में अनुमान लगा रहे थे और कुछ एग्जिट पोल्स दोनों पार्टियों के बीच टक्कर होने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन अभी तक के रुझान देखे तो ऐसा लग रहा है कि एग्जिट पोल्स के अनुमान सही साबित नहीं हुए. अभी तक बीजेपी 55 सीटों पर आगे चल रही है, अगर ऐसा ही रहा तो बीजेपी की छत्तीसगढ़ में सरकार बन सकती है.

2:00 बजे :  ताजा रुझानों में भूपेश बघेल आगे

भूपेश बघेल अपनी प्रतिद्वंदी विजय बघेल से 5598 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी केवल 9 राउंड की मतगणना ही हुई है, जबकि 9 राउंड की मतगणना अभी बाकी है.

1:50 बजे :ताजा रुझानों में बीजेपी 54 सीटों पर आगे है लेकिन लेकिन वोट प्रतिशत के मामले में कांग्रेस, बीजेपी से आगे चल रही है. अभी के रुझानो के अनुसार बीजेपी 54 तो कांग्रेस 33 सीटों पर चल रही है. वहीं कांग्रेस को 45.5 प्रतिशत वोट मिले हैं, 
वहीं बीजेपी को 44.1 प्रतिशत वोट मिले हैं. ये आंकड़े ताजा रुझानों के अनुसार हैं.

1: 30 बजे: कोरबा से बीजेपी के लखनलाल देवांगन आगे

छत्तीसगढ़ के कोरबा में ताजा रुझानों के अनुसार बीजेपी के लखनलाल देवांगन, कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल से आगे चल रहे हैं. आठ राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के प्रत्याशी को 39293 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेसी जय सिंह अग्रवाल को 28782 वोट ही मिले हैं. 
1: 16 बजे: ताजा रुझान में BSP दो सीटों पर आगे.

रुझान में बीएसपी एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही थी लेकिन ताजा रुझानों में बीएसपी दो सीटों पर आगे चल रही है. 2018 में भी बीएसपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी.

12:35 बजे : ताजा रुझानों के अनुसार बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर चल रही है आगे.

12:20 बजे : बीएसपी हुई एक सीट पर आगे.

ताजा रुझानों के अनुसार बीएसपी एक सीट पर आगे चल रही है. 2018 में बीएसपी ने यहां दो सीटों पर विजय हासिल की थी

12:17 बजे: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हुए पीछे

छठें राउंड के गिनती के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 7454 वोट से पीछे हो गए हैं.

12:00 बजे : बीजेपी ने पलटा पासा, ताजा रुझानों के अनुसार पचास से ज्यादा सीटों पर आगे

शुरुआती रुझान में पिछड़ने के बाद बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की. ताजा रुझानों के अनुसार बीजपी 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है.

101:55 बजे : बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल 14000 से ज्यादा वोटों से आगे

11:43 बजे: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

ताजा रुझानों में बीजेपी 45 तो कांग्रेस 44 सीटों पर आगे

11:30 : बजे भूपेश बघेल एक बार फिर पिछड़े

कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर पिछड़ गए हैं. कभी वो अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बना लेते है तो कभी वो पिछड़ जाते हैं.

11:23: रुझानों में बीजेपी हुई आगे

11: 50 बजे: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा आगे

आबकारी मंत्री पहले कोंटा विधानसभा में सीपीआई प्रत्याशी से पीछे चल रहे थे. यहां से सीपीआई के प्रत्याशी ने उनके ऊपर बढ़त बना ली थी.

10:51 बजे : कांग्रेस को 46 सीटों पर और बीजेपी 42 सीटों पर बढ़त

10:49 बजे : कोरबा सीट से बीजेपी निकल रही है आगे

कोरबा सीट से बीजेपी के लखनलाल देवांगन 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के जय सिंह अग्रवाल पीछे चल रहे हैं.

10:35 बजे : राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से रमन सिंह बीजेपी लगभग 8297 वोटों से आगे

10:34 बजे : अम्बिकापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिह पीछे चल रहे हैं

तीसरे राउंड के बाद अम्बिकापुर विधानसभा से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव लगभग 403 मतों से पीछे चल रहे हैं.

10:32 बजे : पाटन सीट से भूपेश बघेल चल रहे हैं पीछे

दूसरे राउंड में पाटन सीट से भतीजे विजय बघेल ने भूपेश बघेल को 484 सीट से पीछे कर दिया है. भूपेश बघेल -10585 वोट, विजय बघेल बीजेपी -11069 वोट.

10:23 बजे : बस्तर सीट से कांग्रेस के लखेश्वर बघेल आगे बीजेपी के मनीराम पीछे चल रहे हैं.

10:23 बजे : दुर्ग विधानसभा सीट पर पहले राउंड में बीजेपी निकली आगे

दुर्ग विधानसभा सीट पर पहले राउंड में बीजेपी के ललित चंद्राकर आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू पीछे हैं.

10:10 बजे : पाटन विधानसभा सीट पर भूपेश बघेल को मिल रही है भतीजे से चुनौती

पहले राउंड के मतगणना में भूपेश बघेल कांग्रेस को 5375 वोट मिले, जबकि बीजेपी से विजय बघेल को 5188 वोट मिले. यानी भूपेश बघेल 187 वोट से आगे हैं.

10:07 बजे : दूसरे राउंड में गिरयाबंद की दो सीटों का हाल

बिन्द्रानवागढ़ पर कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के गोवर्धन मांझी पीछे चल रहे. राजिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल आगे चल रहे हैं जबकि रोहित साहू बीजेपी प्रत्याशी पीछे चल रहे.

09:57 बजे : कांग्रेस को 57 सीटों पर और बीजेपी 33 सीटों पर बढ़त

09:54 बजे : बालोद की तीन विधानसभा सीटों का हाल दूसरे राउंड मतगणना के बाद

डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर 2 राउंड में कांग्रेस प्रत्यासी अनिला भेड़िया आगे, संजारी बालोद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता सिन्हा आगे. गुंडरदेही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी कुंवर सिंह निषाद आगे

09:48 बजे : कांग्रेस को 54 सीटों पर और बीजेपी 35 सीटों पर बढ़त

09:45 बजे : रायगढ़ की 4 विधानसभा सीटों में पहले राउंड मतगणना के बाद स्थिति

रायगढ़  विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी 3447 सो  वोटो से आगे,  लैलूंगा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिद्दार  2200 वोटो से आगे है, धर्मजयगढ़  विधानसभा से कांग्रेस  प्रत्याशी लालजीत सिंग  राठिया आगे है, खरसिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल 1600 वोटो से आगे चल रहे है.

09:36 बजे : कोरबा के कटघोरा विधानसभा सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस आगे

कोरबा के कटघोरा विधानसभा सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर करीब 500 मतों से आगे है. बीजेपी के प्रेमचंद पटेल पीछे चल रहे हैं.

09:30 बजे : कांग्रेस को 55 सीटों पर और बीजेपी 34 सीटों पर बढ़त

09:27 बजे : रायपुर के 7 सीटों पर पहले राउंड में 5 पर बीजेपी आगे और 2 पर कांग्रेस की बढ़त

रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत आगे, उत्तर से भाजपा पुरंदर मिश्रा आगे, दक्षिण से  भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त, अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू आगे, धरसींवा से  भाजपा अनुज शर्मा आगे, आरंग से कांग्रेस के शिव डहरिया आगे, रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस के पंकज शर्मा आगे चल रहें है.

09:22 बजे :  कर्वधा विधानसभा सीट का हाल

कवर्धा में बीजेपी नेता विजय शर्मा पहले राउंड में 1600 वोट से आगे, कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर दिख रहे हैं पीछे.

09:18 बजे :  राजनंदगांव के चार विधानसभा सीटों का हाल

राजनांदगांव सीट पर करीब 4 हजार वोटो बीजेपी आगे, डोंगरगाव सीट पर 234 कांग्रेस आगे, डोंगरगढ़ सीटी पर करीब 2300 कांग्रेस आगे, खुज्जी सीट पर 500 वोट से निर्दलीय उम्मीदवार ललिता कंवर आगे.

09:10 बजे : छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए रायपुर में कांग्रेस नियंत्रण कक्ष मतगणना के दिन शुरुआती रुझानों पर नजर रखने में पार्टी नेताओं के साथ व्यस्त है.

09:08 बजे : रायगढ़ के खरसिया विधानसभा सीट का हाल

खरसिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल 1800 वोटो से आगे चल रहे है.

09:01 बजे : कांग्रेस को 49 सीटों पर और बीजेपी 33 सीटों पर बढ़त

कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में 49 सीट मिलते दिख रहे हैं जो बहुमत के आंकड़े से पार है. जबकि बीजेपी काफी पीछे दिख रही है.

08:55 बजे : रायपुर की 7 में से चार विधानसभा सीटों का हाल

रायपुर दक्षिण से बृजमोहन आगे, रायपुर पश्चिम राजेश मूणत आगे, रायपुर उत्तर भाजपा पुरंदर मिश्रा आगे, रायपुर ग्रामीण कांग्रेस पंकज शर्मा आगे.

08:58 बजे : बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस 1036 मतों से पहले राउंड पर आगे

08:50 बजे : कांग्रेस को 40 सीटों पर और बीजेपी 29 सीटों पर बढ़त

08:40 बजे : शुरुआती रुझान में पाटन सीट से भूपेश बघेल पीछे

08:28 बजे : कांग्रेस को 16 सीटों पर और बीजेपी 15 सीटों पर बढ़त

08:24 बजे : कांग्रेस को 12 सीटों पर और बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त

08:21 बजे : रायगढ़ में चार विधानसभा सीटों 2-21 राउंड में होगा मतगणना

रागगढ़ में विधानसभा चुनाव मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाएं गए हैं. वहीं, यहां चारों विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए 21-21 राउंड होंगे. यहां पोस्टल बैलेट की संख्या 4856 है.

08:15 बजे : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा छत्तीसगढ़ में आशा से ज्यादा अच्छा रिजल्ट मिलेगा

08:10 बजे : बलरामपुर में रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू

बलरामपुर के रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीटों बैलट पेपर मतगणना के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं. जबकि दोनों विधानसभा के लिए लगाए गए है 14-14 टेबल. रामानुजगंज के लिए 19  और सामरी  विधानसभा के लिए 20 राउंड में होगा  मतगणना.

08:00 बजे : छत्तीसगढ़ 90 विधानसभा सीटों पर रिजल्ट के लिए मतगणना शुरू

छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुके हैं. स्ट्रांग रूम खुलने के बाद ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई है. पहले बैलेट पेपर की गणना की जा रही है.

07:47 बजे : सरगुजा में मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया स्ट्रांग रूम का ताला

07:30 बजेः गरियाबंद जिले में 994 बैलेट पेपर हुए है प्राप्त

गरियाबंद जिले में पहले डाक मत पत्रो की होगी गणना जिसकी संख्या 994 बताए जा रहे हैं. मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. यहां दो विधानसभा राजिम और बिन्द्रानवागढ़ के लिए आज सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना.

06:55 बजेः रायपुर के मतगणना केंद्र पर काउंटिंग को लेकर पुरी की गई तैयारियां 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close