
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण (Second Phase Election in Chhattisgarh) के चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh in Korea) कल शनिवार को कोरिया आएंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बीजेपी प्रत्याशियों (BJP Candidates) के समर्थन के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा (Bharatpur-Sonhat Assembly Seat) क्षेत्र के सोनहत विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत आने वाले सलगवा कला स्कूल मैदान में आयोजित की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह की जनसभा कल 11 नवंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस दौरान कोरिया बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी, सांसद सुनील सिंह, भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री और बैकुंठपुर विधानसभा प्रत्याशी भैया लाल राजवाड़े समेत दोनों जिलों को बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के पक्ष में जनमत करने की होगी कोशिश
इस चुनावी जनसभा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने प्रत्याशियों (BJP Candidates) के लिए वोट जुटाने की भरपूर कोशिश करेगी. इसके साथ ही बीजेपी राजनाथ सिंह के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं में चुनावी रणनीति और तैयारियों को लेकर जोश भरने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें - Mahadev Betting App: CM बघेल के राजनीतिक सलाहकार करेंगे BJP प्रवक्ताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
ये भी पढ़ें - क्या मोदी की मुंगेली सभा में मंच पर दिखेगा बीजेपी के CM पद का चेहरा ? जानिए क्या कहा अरुण साव ने