
PEKB Football Tournament Ambikapur: राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत आयोजित पी.ई.के.बी. फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन अंबिकापुर के उदयपुर ब्लॉक के गांव परसा स्थित शहीद वीर नारायण खेल मैदान में हुआ. टूर्नामेंट का आयोजन आदर्श टाइगर यूथ क्लब परसा, ग्राम पंचायत परसा एवं अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया.
यह भी पढ़ें- NDTV World Summit 2025: कपिल देव बोले-मैं जीतने नहीं, खेल का मजा लेने मैदान में उतरता हूं
इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 360 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. यह आयोजन वर्ष 2015 से लगातार किया जा रहा है और हर वर्ष दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. इस वर्ष फाइनल मुकाबले के दिन लगभग दस हजार दर्शकों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की लोकप्रियता और सामाजिक सहभागिता का स्पष्ट प्रमाण मिला.

सेमीफाइनल मुकाबले
16 अक्टूबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में चर्चा टीम ने एटीके रायपुर को 3-2 से हराया, जबकि परसा-बी टीम ने वृन्दावन टीम को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. इन मुकाबलों को देखने के लिए लगभग 25 सौ से तीन हजार दर्शकों की उपस्थिति रही.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रैमीनुया करियाम, परसा सरपंच तुलसी उईके, वृन्दावन सरपंच, बासेन सरपंच रामेश्वरी पोर्ते सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

फाइनल मुकाबला
17 अक्टूबर को खेले गए फाइनल में परसा-B टीम और चर्चा टीम आमने-सामने रहीं. चर्चा टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की. निर्णायक गोल सचिन ने किया, जिससे टीम को विजेता घोषित किया गया.
सम्मान और पुरस्कार
विजेता चर्चा टीम को पीईकेबी ट्रॉफी और 61 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की गई. उपविजेता परसा-बी टीम को रनर-अप ट्रॉफी और 41 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई. मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रवीण (चर्चा टीम) को मिला. सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सचिन (परसा टीम) रहे. सर्वश्रेष्ठ स्कोरर घनश्याम (परसा टीम) को घोषित किया गया.

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
टूर्नामेंट के उद्घाटन और समापन अवसर पर ग्राम परसा के शैला डांस समूह ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा. इन प्रस्तुतियों का नेतृत्व सीताराम नेति और ललकू राम की टीमों ने किया.
ये रहे मौजूद
इस आयोजन में अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. इनमें वैयमुनिया करियाम (जिला पंचायत सदस्य), ओम प्रकाश पैकरा (अध्यक्ष – जनपद पंचायत, उदयपुर), श्रवण वरकडे (BDC – साल्ही), तुलसी उईके (सरपंच – परसा), रमेश्वरी पोर्ते (सरपंच – बासेन), उयेमा पैकरा (सरपंच – पंढरीड़ाड) और देवलोचन सिंह (सरपंच – डाड़गाँव) शामिल रहे.

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश पैकरा ने पीईकेबी ट्रॉफी के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और भविष्य में इस आयोजन को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की शुभकामनाएँ दीं.
अदाणी फाउंडेशन द्वारा तीरंदाजी के क्षेत्र में भी आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण युवाओं को विविध खेलों में भागीदारी का अवसर मिल रहा है. ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. साथ ही, यह उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करता है.
स्थानीय समुदाय ने इस आयोजन की सराहना की और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया. अदाणी फाउंडेशन की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से एक सकारात्मक मंच प्रदान करना है, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन मिले.
यह भी पढ़ें- NDTV World Summit 2025: पीएम मोदी बोले-75 घंटे में 303 नक्सली सरेंडर, रेड कॉरिडोर में 50 साल बाद दिवाली