
Kapil Dev at NDTV World Summit 2025: NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के दूसरे दिन शनिवार के सत्र में पूर्व क्रिकेटर और 1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने क्रिकेट के साथ-साथ गोल्फ पर भी बात की.कपिल देव ने कहा कि खेल के प्रति उनका नजरिया अन्य लोगों से थोड़ा जुदा है. उन्होंने कहा, "मैं बस खुद को व्यक्त करता हूं लोग कहते हैं कि मैं हर खेल में बहुत प्रतिस्पर्धी हूं, लेकिन मैं सिर्फ खेल का आनंद लेना चाहता हूं. लोग खेल का मजा लेना भूल जाते हैं, वे हमेशा कहते हैं 'मुझे जीतना है', मैं ऐसा नहीं हूं मैं जीवन में मजा लेने आया हूं भगवान ने मुझे प्रतिभा दी है और मैं बस उसे व्यक्त करता हूं."
कपिल देव प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि "गोल्फ एकमात्र खेल है जिसे आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि क्रिकेट छोटा खेल है, लेकिन आप फुटबॉल या कई अन्य खेल छोड़ने के बाद नहीं खेल सकते, जबकि गोल्फ खेल सकते हैं. इस दौरान पूर्व G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कपिल देव की गोल्फ स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा कि वे क्रिकेटर से बेहतर गोल्फर हैं."
NDTV World Summit में कपिल देव ने अपनी क्रिकेट लाइफ के कई रोचक किस्से भी शेयर किए. सुनील गावस्कर के साथ के एक वाक्ये का जिक्र करते हुए कपिल देव ने कहा कि उनके बुलाए जाने के बावजूद गावस्कर ने गोल्फ खेलने से मना कर दिया था. गावस्कर ने उनको तर्क दिया कि उन्हें 'मुझे 100 बनाना पसंद है.' गोल्फ़ में, यह बहुत अच्छा (स्कोर) नहीं है.
यह भी पढ़ें- NDTV World Summit 2025: पीएम मोदी बोले-75 घंटे में 303 नक्सली सरेंडर, रेड कॉरिडोर में 50 साल बाद दिवाली
#NDTVWorldSummit2025 | "I just enjoy myself. Other people feel, 'you are very competitive in any sport'. I just want to enjoy the game": Kapil Dev (@therealkapildev), President, Professional Golf Tour of India@rahulkanwal @SehgalRahesha #NDTVWorldSummit pic.twitter.com/vUBzw6BCpn
— NDTV (@ndtv) October 18, 2025