Nikay Chunav 2025: आगामी 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं. टिकट काटने से नाराज कांग्रेस के दो नेताओं ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए इस्तीफा दे दिया है. नेताओं का आरोप है कि वो शहर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय के व्यवहार से नाराजगी के चलते यह कदम उठाया है.
Retirement Mubarak: अफसर की अनूठी विदाई, दुल्हा-दुल्हन बनाकर सीएमओ को कर्मचारियों ने कहा Goodbye!
30 सालों के ईमानदारी और समर्पण का ध्यान दिलाते सौंपा इस्तीफा
रिपोर्ट के मुताबिक टिकरापारा वार्ड से पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता लाल्टू घोष और बिलासपुर कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव ने शनिवार को पार्टी को बाय- बाय कर दिया. पार्षदी का टिकट नहीं मिलने से नाराज वरिष्ठ कांग्रेस नेता द लाल्टू घोष ने नामांकन वापस लेने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि वो भाजपा के सम्पर्क में हैं.
टिकट पक्का होने के बाद शहर अध्यक्ष ने मेरा नाम कटवा दिया
बकौल लाल्टू घोष, मुझे शहर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय का काम काज पसंद नहीं आया, मैं उनके व्यवहार से बहुत अपमानित भी हुआ हूं. इस तीस साल की राजनीति में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां दी और मैंने ईमानदारी से जिम्मेदारियों का निभाया है. मेरा टिकट पक्का होने के बाद अध्यक्ष विजय पांडेय ने उनका नाम कटवा दिया.
ये भी पढ़ें-Stock Market: फटाफट खरीद लें ये 5 शेयर, मिडिल क्लास फ्रेंडली बजट से रॉकेट बन जाएंगे Stocks?