
Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कई बड़ी घटनाएं घटित हुईं. पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सरपंच प्रत्याशी का मर्डर कर दिया. वहीं छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी. बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है. पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें...
छत्तीसगढ़ वक्फ की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी की जानकारी होगी सार्वजनिक
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी. इसके लिए आईआईटी दिल्ली के सेंट्रल पोर्टल पर संपत्तियों की जानकारी डिजिटाइज़ की जाएगी. इस संबंध में, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त जिला मुतवल्लियों को पत्र भेजा है, जिसमें वक्फ संपत्तियों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है. यह पत्र संयुक्त संसदीय समिति वर्क लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार और भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मांगी गई जानकारी के अनुसार भेजा गया है.
पंचायत चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की घर में घुसकर हत्या
पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही अंदुरुनी क्षेत्रों में नक्सलियों का दबाव बढ़ने लगा है. बैकफुट में लंबे समय से नक्सली दिख रहे थे. लेकिन, अब जैसे-जैसे पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. दंतेवाड़ा (Dantewada) के अंदरूनी इलाकों में दहशत का खूनी खेल शुरू हो गया है. कुआकोंडा ब्लॉक के अरनपुर थानाक्षेत्र से महज तीन किलोमीटर दूर सरपंचपारा में 20 वर्षों से सरपंच रहे जोगा बारसे (Joga Barse) की घर में सोते हुए निर्मम हत्या कर दी गई है. इस वारदात को नकाबपोश हत्यारों ने अंजाम दिया है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की NIA कर सकती है जांच
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है. छत्तीसगगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा ने अपने एक भाषण के दौरान संकेत देते हुए कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की NIA जांच कर सकती है.
ट्रंप सरकार द्वारा अमानवीय तरीके से डिपोर्ट करने पर TS सिंह देव उठाए सवाल
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को पिछले दिनों अमेरिकी सरकार (US Government) के द्वारा अमरीकी सेना (US Military Plane) के C17 मालवाहक विमान से अमानवीय तरीके से भारत भेजा (Deport From US) गया था. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) अम्बिकापुर के राजीव गांधी भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान अमेरिकी सरकार के इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भारत सरकार को इस मामले में तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है.
बेमेतरा: चुनावों से पहले 3 तीन दिनों में पकड़ी गई 90 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब
छत्तीसगढ़ में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. चुनावी माहौल के दौरान बेमेतरा जिले में पिछले तीन दिनों में 90 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी गई है.
शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर सो गए गुरुजी, अब होगी कड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षकों के खिलाफ विष्णु सरकार ने कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी कुछ लोग ऐसा कारनामा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गरियाबंद जिले के भौदी प्राथमिक आश्रम शाला और मिडिल स्कूल में गुरुवार को शिक्षकों की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. यहां दो शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़कर शराब के नशे में सोते पाए गए. इसका फोटो वायरल होते ही कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
तेलंगाना में रायगढ़ के 120 से ज्यादा मजदूरों को बनाया गया बंधक
काम की तलाश में रायगढ़ से तेलंगाना गए करीब 120 मजदूरों को बंधक बनाए जाने की खबर है. बंधक मजदूर और शिल्पकारों ने अपना दर्द अपने परिजनों से साझा किया है. वहीं, बंधक बनाए जाने की खबर सामने आने के बाद मजदूरों के परिजनों ये जानकारी मीडिया से साझा की. सूचना के अनुसार, तीन माह पहले ये सभी मजदूर तेलंगाना गए थे. वहीं, ईंट भट्ठे में आठ लोगों के फंसे होने की भी जानकारी मिली है.