Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी. सुपेला अंडरपास के पास एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान श्रेया फर्नांडीज और राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है.
गुरुवार रात डाउन लाइन पर दोनों के क्षत-विक्षत शव मिले. सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सुपेला शास्त्री अस्पताल की मरच्यूरी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
दो महीने बाद होने वाली थी शादी
श्रेया फर्नांडीज, जो सुपेला की एक मोबाइल शॉप में काम करती थीं, गुरुवार सुबह चरोदा से स्कूटी लेकर निकली थीं. उनके परिवार ने बताया कि वह देर शाम तक घर नहीं लौटीं और फोन भी स्विच ऑफ मिला. श्रेया की दो महीने बाद शादी होने वाली थी, जो उनके पसंद के लड़के से तय की गई थी.
लड़का था विवाहित
दूसरी ओर, राहुल कुमार सिंह शेयर मार्केट में काम करता था और पहले से विवाहित था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे. फिलहाल दोनों ने ये कदम क्यों उठाया, इस पर पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान
यह भी पढ़ें : Salman Khan Birthday: इंदौर से लेकर 'सिकंदर' तक सफर, जानिए सलमान खान से जुड़े रोचक पहलू
यह भी पढ़ें : Transfer List: यहां एक साथ इतने पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, जानिए SP ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
यह भी पढ़ें : ऐसा था पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सफर, इन उपलब्धियों और सफलताओं के लिए हमेशा किए जाएंगे याद