विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

CG News: नक्सल पर नकेल के बाद आदिवासियों पर नया अत्याचार, रायपुर से आए बाउंसरों ने किया चार आदिवासियों का अपहरण

Chhattisgarh News: बूथपदर के सरपंच घासीराम कश्यप बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े सात गांव में दो, चार पहिया वाहन आए. ये लोग जैसे ही उतरे, इन सभी के हाथ में रॉड और प्लास्टिक के पाइप थी. गांव वालों ने इससे पहले इस तरह  की गुंडागर्दी का माहौल नहीं देखा था. लेकिन, गांव के लोगों की सजगता और पुलिस की मुस्तैदी से सभी आरोपी पकड़े गए.

CG News: नक्सल पर नकेल के बाद आदिवासियों पर नया अत्याचार, रायपुर से आए बाउंसरों ने किया चार आदिवासियों का अपहरण

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सलियों के खात्मे के अब आदिवासियों पर नए तरीके का अत्याचार शुरू हो गया है. दरअसल, यहां रायपुर (Raipur) राजधानी से आए बाउंसर्स ने गीदम थाना क्षेत्र के दो गांव में खूब बवाल मचाया. इन लोगों ने गांव से चार ग्रामीण आदिवासी युवाओं को अपने चार पहिया वाहनों में जबरन बैठा लिया और उनको लेकर जाने लगे. इस घटना को देख ग्रामीण भी सन्न रह गए.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

गांव वालों के सामने ही इन बाउंसर्स ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरा मामला नौकरी का झांसा देकर पैसे की लेन-देन से जुड़ा है. ग्रामीणों के सामने अपहरण कर ले जाने के बाद आस-पास के सभी गांव वाले जमा हो गए. इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना गीदम पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा. साथ ही दो चार पहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया.

आरोपियों के वाहन से मिले रॉड और डंडे

इन वाहनों में रॉड और डंडे भी मौजूद थे. ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा खेल दंतेवाड़ा के रहने वाला राजू अंसारी का रचा हुआ है. राजू ने इन चारों युवा आदिवासी से चार लाख रुपये नौकरी के नाम पर लिया था. जब युवाओं की नौकरी नहीं लगी, तो छले गए युवाओं ने पैसा वापस करने के लिए कहा. इसी बात से झल्लाए उसने चारों युवाओं की अपहरण की साजिश रच डाली. इसमें वह सफल भी हो जाता, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के चलते बड़ा अपराध होने से बच गया. इस मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

सफारी सूट पहने हुए थे अपहरणकर्ता

ग्रामीणों ने जब उनसे पूछताछ, तो उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच से आना बताया. इतना ही नहीं, इनमें से कुछ मंत्री का पीएसओ भी बता रहे थे. इन लोगों ने ग्रामीणों के सामने ही जबरन उनको वाहनों में बैठाया लिया. इनमें से अधिकांश सफारी सूट पहने हुए थे. बूथपदर के सरपंच घासीराम कश्यप बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े सात गांव में दो, चार पहिया वाहन आए. ये लोग जैसे ही उतरे, इन सभी के हाथ में रॉड और प्लास्टिक के पाइप थी. गांव वालों ने इससे पहले इस तरह  की गुंडागर्दी का माहौल नहीं देखा था. लेकिन, गांव के लोगों की सजगता और पुलिस की मुस्तैदी से सभी आरोपी पकड़े गए.

50 से अधिक लोगों से वसूला गया है पैसा

बूथ पदर गांव के रहने वाले भाजपा नेता राजेश कश्यप कहते है कि क्षेत्र के करीब 50 से अधिक युवाओं से राजू ने ठगी की है. इसने किसी से 20 हजार, तो किसी से एक लाख रुपये लिया. राजू पूरा पैसा भी डकार गया और नौकरी की बात की, तो वह अपहरण और जान से मारने पर उतर आया है. पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया है.

नाकाबंदी के बाद बारसूर से पकड़े गए, जांच जारी है

एसडीओपी गोविंद नाग का कहना है कि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही दो चार पहिया वाहन से अज्ञात लोग आए थे. इन लोगों ने जबरन चार युवा ग्रामीणों को वाहन में बैठा लिया था. इन सभी को नाकेबंदी कर बारसूर से पकड़ा गया है. मामला पैसे के लेने से जुड़ा है. गहराई से पड़ताल की जा रही है. संदेहियों के वाहन में डंडे भी मौजूद थे. फिलहाल, जांच जारी है. जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close