Chhattisgarh Dhan Kharidi 2024: दीपावली, राज्योत्सव और छठ पर्व की खुशियों के बाद कोरिया जिले के किसान (CG Kisan) अब खेत-खलिहानों में लौटकर अपनी धान की फसल (Dhan Crop) काटने और गाहने में जुट गए हैं. आज 14 नवंबर से जिले में समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. इस वर्ष सरकार ने प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य (Dhan MSP) 3100 रुपये निर्धारित किया है, जिससे किसानों में अपनी उपज बेचने की उत्सुकता देखी जा रही है.
किसानों का क्या कहना है?
फसल कटाई में जुटे ग्राम कंचनपुर के किसान डिगावन राम ने बताया कि उन्होंने छह एकड़ में धान की फसल लगाई है, जिसकी मिंजाई (गहाई) का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि टोकन मिलते ही वे धान बेचने जाएंगे. इसी प्रकार ग्राम जामपारा के जय कुमार राजवाड़े और रजनी राजवाड़े तथा ग्राम बुडार की गिरिजापति पनिका और सुनीता राजवाड़े भी अपनी फसल काटकर तैयार हैं. इन किसानों का कहना है कि अच्छी बारिश के कारण इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है और वे धान को बेचने के लिए उत्सुक हैं.
इतने टोकन जारी
पहले दिन 1600 क्विंटल धान खरीदी की उम्मीद है. जिले में पहले दिन 21 समितियों में 53 टोकन जारी किए गए हैं, जिसके तहत 1600 क्विंटल से अधिक धान खरीदी की जाएगी. जिले में इस वर्ष धान उपार्जन का लक्ष्य 1 लाख 37 हजार 195 मीट्रिक टन रखा गया है. पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 757 है, जो पिछले वर्ष से अधिक है.
अवैध धान पर लगेगी रोक
अवैध परिवहन रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था की गई है. धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिले में 21 उपार्जन केंद्रों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक केंद्र में नया सॉफ्टवेयर स्थापित किया गया है. इसके अलावा तहसील स्तर पर विशेष जांच दलों का गठन किया गया है.
बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था
इस खरीफ सत्र में बारदाना की कोई कमी न हो, इसके लिए जिले को 17 लाख 22 हजार नए बारदाना मिल चुके हैं. विपणन संघ के गोदाम में 1 लाख 60 हजार से अधिक बारदाना उपलब्ध हैं और मिलर्स के पास भी आवश्यक मात्रा में बारदाना उपलब्ध है, जिसका सत्यापन किया गया है.
किसानों के लिए समुचित सुविधाएं धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए बिजली, पानी और छाया की उचित व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. धान की बंपर पैदावार और समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत से किसानों में उत्साह है और वे अपनी फसल का उचित दाम पाने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : MP में ₹2300 प्रति क्विंटल पर होगी धान खरीदी, खरीफ फसलों का ये है दाम, कोई समस्या हो तो किसान यहां करें कॉल
यह भी पढ़ें : CG Dhan Kharidi 2024: धान खरीदी से पहले किसानों ने सुनाई अपनी समस्याएं, गर्मी के पैदावार को लेकर कह दी बड़ी बात
यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas : अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा कौन थे?
यह भी पढ़ें : हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में वरदान बनी PM Shri Air Ambulance, छतरपुर की महिला का भोपाल में हुआ सुरक्षित प्रसव