CG CRIME: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मॉब लिंचिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सात सआठ लोगों ने धान चोरी के संदेह में एक 19 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मामला कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसिदा का है, जहां पर गांव के ही कुछ महिलाओं और गांव के ही 7 से 8 लोगों ने सिरसिदा गांव के रहने वाले तुलसीराम पटेल के घर में घुसकर उसके पुत्र कार्तिकेय पटेल को धान चोरी के शक में घर से रात 2 बजे उठा कर बाहर ले गये. फिर वे लोग बेरहमी से युवक को लात घुसे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. युवक के पूरे शरीर में चोट के गंभीर निशान बने हुए हैं. यह चोट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मारपीट कितनी भयवाह थी.
मृतक के पिता ने बताई ये कहानी
मृत युवक के पिता तुलसीराम पटेल और माता विद्या बाई पटेल ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं रात के 2:00 बजे घर में घुसकर वहां सो रहे उनके बेटे कार्तिकेय को उठाकर जबरदस्ती बाहर ले गईं. फिर उसके बाद बेरहमी से मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. गांव के लोग भी इस हादसे को तमाशा की तरह देखते रहे लेकिन इस बीच कोई भी बीच-बचाव करने नहीं आया. परिजनों के द्वारा बेटे को बचाने का बहुत प्रयास किया गया...लेकिन सभी मारपीट करने वाले लोगों ने उन्हें घेर रखा था.
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. उन्होंने हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की मांग की है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है. कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने कहा कि इस मारपीट में जो भी शामिल है, उसके ऊपर जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मृत युवक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- 25 लाख के इनामी कुख्यात नक्सल प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि, कांकेर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट