Chhattisgarh News : बलरामपुर (Balrampur) जिले में एक युवती के मर्डर (Murder) के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवती का मर्डर करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही प्रेमी निकला. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. अब उसकी गिरफ्तारी हो गई है. बता दें कि आरोपी अजीत पाठक रामानुजगंज की ग्रामीण बैंक में पदस्थ है. युवती और आरोपी के बीच 3 सालों से अफेयर चल रहा था. इस बीच युवक ने किसी और लड़की से अपनी शादी तय कर ली. जो कि 28 नवंबर को होनी थी. इस बात की जानकारी प्रेमिका को लगी तो वह 19 नवंबर को अपने प्रेमी से मिलने के लिए बलरामपुर पहुंची.
ये भी पढ़ें CG News : जेल में बंद IAS रानू साहू की जमानत अर्जी की सुनवाई फिर बढ़ी आगे, अब मिली ये डेट
अपनी ही गाड़ी से मारी थी टक्कर
प्रेमिका अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी. यह बात उस प्रेमी को नागवार गुज़री और उसने प्रेमिका को अपनी ज़िंदगी से दूर करने के लिए मर्डर का प्लान बना लिया. प्रेमी अजीत ने अपनी कार से प्रेमिका को ठोकर मार दी. कार से नीचे उतरकर मृतिका की नब्ज भी टटोली थी. लेकिन युवती की मौके पर मौत हो गई थी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था.
फॉरेंसिक एक्सपर्ट की ली मदद
पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और साइबर सेल की भी मदद ली. जांच के बाद पुलिस कातिल तक पहुंची और उसे दबोच लिया. आरोपी ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया. बलरामपुर के ASP चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य छुपाने और हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें 2 साल में ₹52 करोड़ खर्च, 52 पंचायतों में नहीं पहुंचा पानी, जल जीवन मिशन के पाइप में बंधे हैं जानवर