विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2023

CG Election 2023 : CM बघेल बोले- ''मौका मिला तो केंद्र सरकार कर सकती है मुझे गिरफ्तार''

Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

CG Election 2023 : CM बघेल बोले- ''मौका मिला तो केंद्र सरकार कर सकती है मुझे गिरफ्तार''

Raipur: केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर अपनी शक्ति के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार मौका मिलने पर तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा है (मुझे गिरफ्तार करने का); अन्यथा, क्या वे मुझे छोड़ने वाले हैं? वे अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं."

सीएम बघेल ने हाल के दिनों में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई को साजिश का हिस्सा करार देते हुए कहा कि उनके (बीजेपी) पास जनता को आकर्षित करने के लिए कोई कार्यक्रम या योजना नहीं है, इसलिए वे लगातार राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसी द्वारा चावल मिलर्स पर (शुक्रवार को) की गई छापेमारी को 1 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीद अभियान को प्रभावित करने वाला कदम बताते हुए सीएम ने कहा कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने के लिए की गई.

ये भी पढ़ें- PM Modi To Visit Gwalior : पीएम मोदी आज पहुंचेंगे ग्वालियर, सिंधिया स्कूल के 125वें फाउंडर्स डे समारोह में लेंगे भाग

सीएम ने कहा, "वे सत्ता हासिल करने के लिए इतने नीचे गिर गए हैं कि वे किसानों के वित्तीय नुकसान के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं."

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होंगे. सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: BJP ने मध्य प्रदेश में बदला प्लान, नई सूची में सांसद, मंत्री को नहीं मिलेगा टिकट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी इस दिन देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मंत्री श्याम बिहारी ने कहा ये होंगे लाभ
CG Election 2023 : CM बघेल बोले- ''मौका मिला तो केंद्र सरकार कर सकती है मुझे गिरफ्तार''
Inside story of the biggest encounter with Naxalites in Chhattisgarh in Abujhmad
Next Article
नक्सलियों की 'अबूझ राजधानी' में सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ग्राउंड जीरो आपको चौंका देगा
Close