NDTV Exclusive Interview Sunil Soni : उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहरा दिया है.सुनील सोनी ने कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराकर बृजमोहन अग्रवाल के 34 साल के गढ़ को आखिरकार बचा लिया है. इस जीत के बाद सुनील सोनी ने NDTV से ख़ास बातचीत की. आइए जानते हैं सुनील ने क्या कुछ कहा ?
सवाल - आप अच्छे अंतर से चुनाव जीत चुके हैं, इस जीत का श्रेय किसे देंगे?
जवाब- ये जनता दक्षिण के मतदाताओं की जीत है, दक्षिण के मतदाताओं ने जैसे 8 बार तक बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा जताया और अब फिर से जिताकर कर विधानसभा भेजा है.अब क्षेत्र की जनता के लिए काम करेंगे.
सवाल - आप दो बार महापौर फिर सांसद बने अब विधायक चुने गए हैं,रायपुर दक्षिण के लिए क्या विज़न है?
जवाब- रायपुर दक्षिण मेरा घर है.मैं इसी क्षेत्र में पला बढ़ा हूं, यहां के लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं.रायपुर का महापौर रहते हुए शहर की तस्वीर बदलने का काम किया है. मेरे कार्यकाल में नगर निगम की बिल्डिंग बनी जो आज वाइट हाउस के नाम से शहर की पहचान है. कई सड़क का चौड़ीकरण हुआ. अब रायपुर दक्षिण के विकास के लिए विष्णु देव साय की सरकार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
सवाल -इस जीत के लिए क्या कहेंगे?
जवाब- रायपुर दक्षिण के मतदाताओं ने कमल के फूल पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी के विकास के कार्यों के साथ विष्णु देव सरकार में मोदी की गारंटी को जिस तरह से पूरा किया उसके जनता ने बीजेपी के कार्यकर्ता सुनील सोनी को जिताकर का विधानसभा भेजा है.
सवाल: चुनाव के समय कांग्रेस ने सुनील सोनी को निष्क्रिय बताया.
जवाब- कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है.कांग्रेस मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया, फेक वीडियो वायरल कराया. कांग्रेस के दुष्प्रचार को दक्षिण की जनता ने करारा जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें CG: मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, कमांडर सहित ये बड़े नक्सली लीडर हुए हैं ढेर,लाखों का है इनाम
सवाल- अब आगे नगरीय निकाय के चुनाव हैं, एक चुनौती आपके सामने और है ? आलाकमान की नजर रहेगी, दक्षिण के अधिकांश वार्डों में लीड लेने के लिए किस तरह से काम करेंगे ?
जवाब- सभी के सहयोग से जिस तरह विधानसभा का चुनाव जीते हैं, जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. वैसे ही नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां करेंगे. इस बार रायपुर में नगरनिगम में बीजेपी ही अपना परचम लहरायेगी.
सवाल- रायपुर दक्षिण पुराना है, इसे धरोहर के रूप में कैसे सुरक्षित रखेंगे?
जवाब- हमारी सरकार धरोहरों को संरक्षित करने, पर्यटन के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. रायपुर दक्षिण के लिए विशेष प्लानिंग बनाकर काम करेंगे।
सवाल-दो मंत्री पद खाली हैं, विशेषकर बृजमोहन सीट से हस्तांतरित हुए हैं.मंत्री पद की भी दावेदारी करेंगे?
जवाब-आलाकमान इस बारे में फैसला लेगा.
ये भी पढ़ें Sukma Encounter: देश में जनवरी से अब तक 257 नक्सली ढेर, 789 ने किया सरेंडर, MHA ने बताया- आगे का प्लान
ये भी पढ़ें By-Election Results: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हर बार BJP ही क्यों? आइए जानते हैं