
Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.शुक्रवार को सुकमा में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया है.देर शाम जवान इनका शव लेकर भेज्जी पहुंचे और इनके शिनाख्ती की कार्यवाही शुरू की गई. इन सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गई है.
सुकमा पुलिस को सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना इलाके के भंडारपदर के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों का डेरा है.इस सूचना के बाद तुरंत ही इलाके में जवानों की टीम को रवाना किया गया था. इस इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस गोलीबारी में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर किया था. देर शाम इनके शव भेज्जी थाना में लाने के बाद सभी की पहचान कर ली गई है. इनमें नक्सलियों की DVCM इंचार्ज- ACM कमांडर सहित अन्य नक्सली शामिल हैं.पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 6 नक्सलियों के पहचान होने की सूची जारी की है.
ये भी पढ़ें Anti Naxal Operation: दिल्ली में शाह-साय की मीटिंग, नक्सलवाद के खात्मे के लिए फिर बनी ये रणनीति
ये नक्सली मारे गए
सुकमा में सुरक्षा बलों ने जिन नक्सलियों को ढेर किया है, उनमें दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई, प्लाटून नंबर 04 इंचार्ज, DVCM मड़कम है.इस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है.प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य,2 लाख रुपए की इनामी दूधी हूंगी,डिवीजन स्माल एक्शन टीम कमांडर ACM 5 लाख रुपए इनामी लखमा माड़वी,प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनामी मड़कम जीतू ,प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनामी मड़कम कोसी, मड़कम जीतू और कोवासी केसा शामिल हैं.इन पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित है.
ये भी पढ़ें Sukma Encounter: देश में जनवरी से अब तक 257 नक्सली ढेर, 789 ने किया सरेंडर, MHA ने बताया- आगे का प्लान