Balod Bulldozer Justice: मध्य प्रदेश के बालोद जिले के गुरुर नगर में एक निर्माणाधीन दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे 4 बुलडोजर लेकर पहुंचे जिला प्रशासन ने कुल 47 निर्माणाधीन दुकानों को अवैध कब्जा बताकर गिरा दिया, जिससे व्यापारियों मे रोष है. हालांकि प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ प्रशासनिक अमला और स्थानीय विधायक भी आमने-सामने आ गए.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन द्वारा बुलडोजर से जमींदोज किए गए शॉपिंग कांम्पलेक्स वाली जगह पर पिछले 50 साल से व्यापारी कारोबार कर रहे थे. कारोबारियों का आरोप था कि 50 वर्ष से स्थापित दुकानों को अवैध कब्जा बताकर प्रशासन ने नोटिस दिया था और प्रशासन की कार्रवाई की आशंका में सभी व्यापारी एकजुट होकर गुरुवार से विरोध पर बैठे थे,
कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्र्शासन ने निर्माणाधीन दुकानों पर चलवाया बुलडोजर
गुरुर नगर बाजार इलाके में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स को अवैध कब्जा बताकर गिराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ 4 बुलडोजर लेकर सुबह 6 बजे पहुंची और शॉपिंग कॉम्पलेक्स की कुल 47 दुकानों को जमींदोज कर दिया. व्यापारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स धाराशाई हो गया, जिसको लेकर व्यापारी नाराज दिखे.
निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स वाली जगह पर 50 वर्षों से था कच्चा दुकान
बालोद जिला प्रशासन की कार्रवाई ने नाराज व्यापारियों का कहना है कि जमींदोज की गई शॉपिंग कॉम्पलेक्स वाली जगह पर व्यापारी पिछले 50 सालों से दुकान कर रहे हैं. उनके मुताबिक व्यापारी कच्चे दुकानों को तोड़कर अपने खर्चे से 47 पक्का दुकान निर्माण कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अवैध कब्जा और अतिक्रमण का नोटिस दिया थमा दिया.
नोटिस के खिलाफ व्यापारियों ने एकत्र होकर किया विरोध- प्रदर्शन
व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा भेजी अतिक्रमण की नोटिस के खिलाफ एकत्र होकर विरोध- प्रदर्शन किया था.पीड़ित व्यापारियों के मुताबिक अवैध कब्जा बताई गई जगह पर पहले कच्चा दुकान हुआ करता था, लेकिन जब वो पुराने कच्चे दुकान को पक्का करने लगे तो उसे अवैध कब्जा बता दिया गया. उनका कहना है कि वो पिछले 50 साल से वहां कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-निर्माण के एक हफ्ते बाद ही उखड़ने लगी सड़क, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज, PWD मंत्री ने दिए जांच के आदेश