विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत! पति ने लगाई न्याय की गुहार

Chhattisgarh News: बिलासपुर जिले में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत का मामला सामने आया है. पीड़ित पति ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है. कलेक्टर ने उन्हें कोर्ट जाने की नसीहत दी है, जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है.

इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत! पति ने लगाई न्याय की गुहार

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी और इलाज में लापरवाही के मामले लगातार आ रहे हैं. शहर में संचालित अस्पतालों में आए दिन किसी ना किसी मरीज की जान गलत इलाज या लापरवाही से जा रही है. अब जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी की जान निजी अस्पताल की लापरवाही की वजह से गई है. वे लगातार अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन उनको न्याय नहीं मिल रहा है. 

बता दें कि श्याम मूरत कौशिक ने पत्नी की गलत इलाज से मौत मामले में इलाज करने वाले डॉक्टर और निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पीड़ित श्याम मूरत ने बताया कि 29 अक्टूबर 2023 को समर्थ नर्सिंग हॉस्पिटल उसलापुर और न्यू वंदना हॉस्पिटल नेचर सीटी सकरी के डॉक्टरों के गलत ईलाज से उनकी पत्नी की मौत हुई थी. इस मामले में अभी तक पूर्व कलेक्टर, सीएमएचओ, सिम्स के डीन, एसपी, थाना सिविल लाइन और सकरी को कई बार शिकायत करने के बाद भी न्याय नहीं मिला.

कलेक्टर ने कोर्ट जाने की दी नसीहत

उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद बिलासपुर के नए कलेक्टर के पास न्याय की आश लेकर पहुंचे थे लेकिन वहां भी उन्हें निराशा मिली. नए कलेक्टर ने उन्हे कोर्ट के शरण में जाने की नसीहत दे डाली. अब इस मामले में पीड़ित परिजनों ने फिर से मांग की है कि दोषी डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाए. 

धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी 

कौशिक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांग पूरी नही होती है तो वो धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनको न्याय नहीं मिल रहा है. 
दूसरी ओर सीएमएचओ प्रमोद तिवारी का कहना है कि उनकी शिकायत पर जांच हो चुकी है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी की मौत गलत इलाज से नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें : CM मोहन का बेंगलुरु दौरा! MP के गौहरगंज में बनेंगे वंदे भारत-मेट्रो ट्रेन के कोच, BEML में मिली हरी झंडी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close