विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

पूर्व विधायक को रतनपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

EX MLA  Arrest: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में पूर्व विधायक अरुण तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

पूर्व विधायक को रतनपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट
पूर्व विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

EX MLA  Arun Tiwari Arrest: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर है. जहां फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और "ऑपरेशन सिंदूर" के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पूर्व विधायक अरुण तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी उनके फार्म हाउस से की गई. जिसे रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया है. 

इस मामले में हुई गिरफ्तारी 

अज्ञेय नगर निवासी अरुण तिवारी सोशल मीडिया पर लगातार कई राजनीतिक पोस्ट कर रहे थे. इन पोस्टों में प्रधानमंत्री मोदी और हाल में चर्चा में रहे "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर तीखी भाषा और विवादास्पद टिप्पणियां की गई थीं. इस पर लोगों ने आपत्ति जताई और पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें नक्सलियों के 'काल' IG सुंदराज को अब भी पसंद है खेती करना! NDTV से बताया- किस चीज का है मलाल?

इस सिलसिले में पन्ना नगर निवासी रंजीत यादव ने सिविल लाइन थाने में एक लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 और 352 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तिवारी की सोशल मीडिया गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है.

पहले भी विवादों में रहे हैं

अरुण तिवारी इससे पहले भी अपने बयानों और पोस्ट को लेकर विवादों में रहे हैं. ताजा गिरफ्तारी के बाद भाजपा समर्थकों में रोष देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल, तिवारी पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ से 11 की मौत पर CM साय ने जताया गहरा दुख, कही ये बात  


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close