Bilaspur doctor son suicide: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दर्दनाक घटना ने छठ पूजा की तैयारियों को मातम में बदल दिया. यहां सिम्स मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर दंपती जब रविवार शाम पूजा की खरीदारी के लिए घर से निकले थे, तभी उनके 19 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
अकेला था बेटा आयुष्मान तिवारी
यह घटना बृहस्पति बाजार स्थित चंद्रा पार्क की है, जहां डॉ. आशुतोष तिवारी और उनकी पत्नी डॉ. आरती पांडेय रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों छठ पूजा की तैयारियों में जुटे थे और रात के समय सामान लेने बाजार गए थे. उस दौरान घर पर उनका 19 साल का बेटा आयुष्मान अकेला था.
घर लौटे तो उड़ गए होश
रात करीब 10:30 बजे जब डॉक्टर दंपती घर लौटे, तो अंदर का नजारा उन्हें गहरा सदमा देने वाला था. उन्होंने देखा कि आयुष्मान फंदे पर लटका हुआ है. घबराकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके.
ये भी पढ़ें- मासूम का क्या कुसूर? बस में मिला 15 दिन का नवजात, सीसीटीवी से माता-पिता को ढूंढ रही पुलिस
परिवार में पसरा सन्नाटा
खुशियों से भरे छठ पर्व की तैयारियों के बीच हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है और लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं कि 19 साल के आयुष्मान ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: मोदी कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी; केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी