Anti Naxal Operation In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur Three Naxalite Surrender) जिले में एक महिला समेत तीन नक्सलियों ने शुक्रवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर माओवादियों में से दो पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इन नक्सलियों ने माओवादियों की विकास विरोधी भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा और जीवन शैली से परेशान होकर आत्मसमर्पण किया.
माओवादी विचारधारा से परेशान होकर किया सरेंडर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन तीन में से दो नक्सलियों के सिर पर इनाम था. अधिकारियों ने बताया कि तीन नक्सलियों रमेश फरसा (24), महिला नक्सली मनकी माड़वी (22) और लक्ष्मण पोटाम (22) ने आत्मसमर्पण किया. उन्होंने बताया कि नक्सली रमेश फरसा और मनकी माड़वी के सिर पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. अधिकारियों ने आगे बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की विकास विरोधी भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा और जीवन शैली क्षुब्ध होकर आत्मसमर्पण किया.
पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण नक्सलियों को 25-25 हजार मिले
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला और अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25-25 रुपये हजार प्रदान किए गए. साथ ही उन्हें अन्य सहायता भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 145 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 326 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़े: MP: भोपाल के मंडीदीप इलाके में दो गुटों में खूनी झड़प, जमकर हुई तलवार बाजी, BJP नेता का भांजा घायल