विज्ञापन

ऐसे हैं कलेक्टर संबित मिश्रा, 5 KM पैदल चलकर और नदी पार कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से कराया रुबरु

Bangli Village Inspection: बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने शनिवार को इंद्रावती नदी पार करके बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूर बांगुली गांव पहुंचकर एक नई मिसाल कायम की. कलेक्टर ने बांगुली गांव के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जो अब गति पकड़ रही हैं.

ऐसे हैं कलेक्टर संबित मिश्रा, 5 KM पैदल चलकर और नदी पार कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से कराया रुबरु
BIJAPUR COLLECTOR WALKED 5 KM AND CROSSED A RIVER TO INTRODUCE VILLAGERS TO GOVERNMENT SCHEMES, CG

Bijapur Collector: बीजापु जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. शनिवार को एक बार फिर उन्होंने काम के प्रति अपने समर्पण का मुजाहरा किया. बीजापुर कलेक्टर नक्सल प्रभावित बांगुली गांव के निरीक्षण के लिए 5 किमी पैदल चलकर और नदी को पारकर वहां पहुंचे और ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से रुबरु कराया. 

बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने शनिवार को इंद्रावती नदी पार करके बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूर बांगुली गांव पहुंचकर एक नई मिसाल कायम की. कलेक्टर ने बांगुली गांव के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जो अब गति पकड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें-सरपंच-सचिव की हाईटेक इंजीनियरिंग, दो दिन में तालाब निर्माण में खर्च दिए 5 लाख रुपए, जानें क्या है मामला?

5 किमी पैदल चलकर बांगुली गांव का दौरा करने पहुंचे बीजापुर कलेक्टर

रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्टर मिश्रा शनिवार को बांगुली गांव का दौरा करने के लिए करीब 5 किमी की दूरी पैदल तय की और नदी पार कर नव स्थापित सुरक्षा कैम्प बांगुली पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की. कलेक्टर ने कहा कि सुदूर अंचलों में सुरक्षा कैम्प की स्थापना से अब विकास की नई राह खुलेगी.

नियत नेल्लानार योजना के तहत तेजी से किए जा रहे हैं विकास कार्य

कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि प्रशासन और सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय से अब इंद्रावती पार के गांवों में नियत नेल्लानार योजना के तहत तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए कलेक्टर नेउनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना और भरोसा दिलाया कि शासन की सभी योजनाएं अब इन क्षेत्रों तक पहुंचाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें-Mid Day Meal: नौनिहालों के निवाले पर डाका, यहां बच्चों को मिड डे मील के नाम पर दी जा रही बीमारी!

कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांगुली सहित आसपास के गांवों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कैम्प की स्थापना केवल सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि विकास के द्वार खोलने का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें--IIIT रायपुर छात्राओं के अश्लील फोटो मामले में कमेटी आज सौंपेगी रिपोर्ट, छात्र ने AI से बनाए थे फोटो और वीडियो

कलेक्टर ने कहा, अब ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी

कलेक्टर ने आगे कहा कि, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में अब ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

नवीन आंगनबाड़ी भवन से बच्चों को पोषण और प्रारंभिक शिक्षा मिलेगी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बांगुली गांव में निर्मित नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण से बच्चों को पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी. निरीक्षण कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पीआरओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-AI टूल की मदद से स्टूडेंट ने बनाई ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, खुलासे के बाद हड़कंप

जिला कलेक्टर संबित मिश्रा के बांगुली गांव में पैदल चलकर और नदी पारकर पहुंची की खबर ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने कलेक्टर के इस पहल का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा कि उनके आगमन से उन्हें नई ऊर्जा मिली है.

विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने की दिशा में बढ़ रहा है प्रशासन 

गौरतलब है कलेक्टर का यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि ग्रामीणों के मन में यह विश्वास भी जगा गया कि शासन उनके द्वार तक पहुंचने के लिए वाकई प्रयासरत है. बांगुली जैसे सुदूरवर्ती इलाकों में कलेक्टर का दौरा दर्शाता है कि बीजापुर प्रशासन अब विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें-MP में राम भरोसे ड्रग कंट्रोल सिस्टम, 1 रिपोर्ट में लगते हैं 10 घंटे, 5000 से ज्यादा सैंपल्स की जांच पेंडिंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close