
Ladli Behna Yojana 29th Installment: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए दीपावली से पहले एक अच्छी खबर है. सीएम मोहन यादव आज श्योपुर से प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 29वीं किस्त 1541 करोड की राशि का अंतरण करेंगे. मेला ग्रांउड पर आयोजित कार्यक्रम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे तथा 460.40 करोड़ के निर्माण तथा विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे.
आज रविवार 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 29वीं किस्त भेजेंगे.
स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सौंपेंगे 30 करोड़ से अधिक सीसीएल राशि का चेक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे. महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के तहत एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रुपये की सीसीएल राशि का चेक सौंपेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे.
रोड शो भी करेंगे CM
2024 मे CM मोहन यादव विजयपुर उपचुनाव में 10 बार विजयपुर कराहल विधानसभा के इलाकों में पहुंचे थे. लेकिन CM मोहन यादव पहली बार श्योपुर शहर में पहुंचेंगे और शहर की सड़कों पर जनता का अभिवादन करते हुए बीजेपी कार्यालय से एक रोड शो भी करेंगे.
ये भी पढ़ें Train Rescheduled: उज्जैन स्टेशन से जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल बदले, 4 निरस्त, 52 का मार्ग बदला