
Naxalites Blast IED: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों की बिछाई आईईडी की चपेट में एक नाबालिग बच्चा आ गया. ब्लास्ट होते ही वह बुरी तरह से घायल हुआ है. मामला जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के पीडिया इलाके का है.
आधार वाले इलाकों में नक्सली बिछाते हैं बम का जाल
दरअसल जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सली अपने आधार वाले इलाकों में बमों का जाल बिछाते हैं. इसकी चपेट में कई बार निर्दोष ग्रामीण, मवेशी भी आ जाते हैं. कई बार इससे निर्दोषों की मौतें भी हुई हैं. अब एक बार फिर से नक्सलियों ने बम का जाल पीडिया इलाके में बिछाया हुआ था. यहां से इलाके का ही एक नाबालिग बच्चा गुजर रहा था. वैसे ही उसका पैर आईईडी पर पड़ गया और आईईडी ब्लास्ट हो गई. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया.
जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
इस घटना में घायल हुए बच्चे को इलाके में तैनात सीआरपीएफ 199 और 85 बटालियन के जवानों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पहले भी कई बार नक्सलियों का अमानवीय चेहरा उजागर हो चुका है.
ये भी पढ़ें अब छत्तीसगढ़ के इस जिले की पंचायतों को बाल विवाह मुक्त घोषित करने की तैयारी, विभाग ने मंगाए दावा आपत्ति