विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2024

Bijapur: पति के सामने नक्सलियों ने महिला का कर दिया मर्डर, दंपति को किडनैप कर ले गए थे नक्सली

Naxalites Killed Women: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने एक बार फिर से एक महिला का मर्डर कर दिया है. शनिवार की सुबह दंपति को उनके घर से किडनैप करके नक्सली ले गए थे.

Bijapur: पति के सामने नक्सलियों ने महिला का कर दिया मर्डर, दंपति को किडनैप कर ले गए थे नक्सली
महिला की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने पर्चा फेंका है.

Naxalites Murderd Women In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर से बड़ी नक्सली वारदात हुई है. यहां एक ग्रामीण महिला की नक्सलियों ने उसके पति के सामने ही गला रेंतकर हत्या कर दी है. दंपति को शनिवार की सुबह उनके घर से किडनैप करके नक्सली ले गए थे. मामला बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड गांव का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजापुर में लगातार ग्रामीणों की हो रही हत्या के बाद दहशत का माहौल है. 

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक़ लोदेड गांव की रहने वाली महिला सुकरा यालम और उसके पति रामैया यालम अपने घर पर थे. शनिवार की सुबह नक्सली उनके घर आ धमके. पति -पत्नी को अपने साथ किडनैप करके ले गए. गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल ले जाकर मुख़बिरी का आरोप लगाया. पति रामैया यालम की डंडों से पिटाई की और उसके सामने पत्नी  सुकरा यालम का गला घोंटकर हत्या कर दी. पति रामैया यालम की डंडों से पिटाई कर रिहा कर दिया. हत्या के बाद महिला के शव को फेंक दिया. 

ये भी पढ़ें 

लगाया है आरोप

नक्सलियों ने पर्चा फेंककर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने तेलंगाना पुलिस की मुखबिरी की थी. इसकी वजह से 7 नक्सली मारे गए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

बीजापुर के एसपी  जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है। जिसमें नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि उनके मूवमेंट की सूचना पुलिस को लगातार दी थी. इसकी वजह से  18 नवंबर को ग्रेहाउण्ड से हुए Encounter में 07 नक्सली मारे गए. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी है. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा के गांव जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह! डिप्टी CM ने बस्तर दौरे के कार्यक्रम का बताया पूरा शेड्यूल 

क्षेत्र में दहशत का माहौल 

बस्तर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले नक्सली दहशत फैला रहे हैं. बीजापुर में चार दिनों के अंदर चार हत्याएं कर चुके हैं. बुधवार को दो पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतारा था. शुक्रवार की रात को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर किया था. अब इसी जिले में एक और महिला की हत्या कर दहशत फैला दी है. 

ये भी पढ़ें CG: नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का किया मर्डर, घर से बाहर निकाल बेटे के सामने मार डाला

ये भी पढ़ें CG: एक ही रात नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों का कर दिया मर्डर, BJP से जुड़ने का लगाया आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close