
Naxalites Killed Congress Leader In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की मजबूत रणनीति के आगे कमजोर पड़ रहे नक्सली फिर से आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. कर्रेगुट्टा से फोर्स के वापस लौटते ही नक्सलियों ने खूनी खेल खेल दिया है. इस इलाके में नक्सलियों ने कांग्रेस के एक नेता की हत्या कर दी है. मामला बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
भाई का भी कर चुके हैं मर्डर
उसूर थानाक्षेत्र के मारूडबाका के लिंगापुर के रहने वाले नागा भंडारी के घर पर रविवार की रात को नक्सली पहुंच गए. उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शरीर पर कई वार किए. इससे भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई. नागा भंडारी कांग्रेस के नेता हैं. वो इस इलाके में सक्रिय रहे हैं.
ये भी पढ़ें बंद फ्लाइट्स फिर से होंगी शुरू, भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए थे 32 एयरपोर्ट्स
बौखला गए हैं नक्सली
दरअसल हालही में बीजापुर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बहुत बड़ा ऑपरेशन चला.यहां जवानों ने बड़े नक्सली लीडर्स को पूरी तरह से घेर लिया था. इस ऑपरेशन के शुरू होते ही नक्सली बौखला गए. बताया जा रहा है कि इलाके से जवानों की वापसी हो गई.इसके बाद नक्सलियों ने आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बीजापुर इलाके में हुई इस वारदात के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
ये भी पढ़ें खराब परफॉरमेंस पर CM साय की भारी नाराजगी, इन अफसरों का हो गया ट्रांसफर