
Bihar Diwas celebrated in Chhattisgarh : बुद्ध की धरती बिहार 22 मार्च को 113 साल की हो गई है. आज ही के दिन 1912 में बंगाल प्रेसीडेन्सी से अलग होकर बिहार अस्तित्व में आया था. बिहार दिवस न केवल राज्य के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाता है, बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक यात्रा का भी प्रतीक है. वहीं आज पहली बार छत्तीसगढ़ में भी बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि प्रदेश में इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इस आयोजन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
नितिन नबीन की चापलूसी के लिए छत्तीसगढ़ में हो रहा है बिहार दिवस का आयोजन: बैज
छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 'बीजेपी केवल अपने बिहार प्रभारी नितिन नबीन की चापलूसी के लिए यह आयोजन कर रही है. क्या बीजेपी 1 नवंबर को बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मनाएगी?'
दीपक बैज ने सीएम साय से किए ये सवाल
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, 'मुख्यमंत्री आदिवासी दिवस नहीं मना पा रहे. क्या उनमें हिम्मत है कि महाराष्ट्र और बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मनाएं? बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के पारम्परिक तीजा-पोरा जैसे त्योहार मनाने बंद कर दिए. छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे हैं.
आदिवासी दिवस को ना
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) March 21, 2025
बिहार दिवस को हाँ
क्या बिहार में भी छत्तीसगढ़ दिवस मनाया जायेगा ? pic.twitter.com/nWjYki4eAh
कांग्रेस के बयान पर नितिन नबीन ने किया पलटवार
कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, 'भूपेश बघेल की बेचैनी पर तरस आता है, हम (BJP) कुछ भी करती है तो वह बेचैन हो जाते हैं. इतनी बेचैनी है तो मै तो अभी और गतिविधि करूंगा. कहीं ऐसा ना हो कि इस बेचैनी में उनको छत्तीसगढ़ छोड़ना पड़े. कांग्रेस ने तो किनारा कर ही दिया है. भूपेश बघेल बहुत वरिष्ठ नेता है.
बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित
सत्ता और बीजेपी संगठन से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बिहार सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन रायपुर और भिलाई के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा.
भिलाई में भारतीय जनता पार्टी ने “बिहार दिवस” का भव्य आयोजन किया है. बिहार के इस तिहार कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शिरकत करेंगे. साथ ही बिहार सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत बीजेपी के सांसद और विधायक शामिल होंगे.