
Acttion On Interstate Bike Thief Gang : छत्तीसगढ़ में सक्रिय बाइक चोर गैंग पर कार्रवाई की गई है. ये गिरोह बहुत दिनों से प्रदेश में सक्रिय था. गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में कई लोगों की खून-पसीने की कमाई से खरीदी गई बाइक को आरोपियों ने पार कर दिया था. पुलिस को कई दिनों से आरोपियों की तलाश थी. वहीं, जिला पुलिस ने गुरुवार को इस मामले पर बड़ा खुलासा किया. साथ ही गिरोह का भंडाफोड़ भी किया है.
इसे गौरेला-पेंड्रा पुलिस की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी-भी फरार है. मास्टर चाबी का प्रयोग करके आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
पुलिस टीम ने चलाया विशेष अभियान
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. कार्रवाई के तहत इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से कुल 10 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं.
ये हैं आरोपियों के नाम
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज चौधरी (24) और सोनू यादव (23), दोनों निवासी कुदारी, थाना नौरोजाबाद, जिला उमरिया (मध्यप्रदेश) शामिल हैं. पूछताछ में उन्होंने गिरोह के सरगना मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर (21) का नाम उजागर किया, जो गिरफ्तारी की भनक लगते ही फरार हो गया.
चोर मास्टर चाबी से बाइक के लॉक तोड़ते थे
आरोपी मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम देते थे. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों को टारगेट कर मॉडिफाई मास्टर चाबी से बाइक के लॉक तोड़ते थे. बाद में फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे चोरी की बाइकों को सस्ते में बेच देते थे...
एसआर भगत (पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही ) ने कहा- बरामद वाहन इस प्रकार हैं: 4 Hero HF Deluxe. 2 Hero Splendor, 2 Honda Shine, 1 TVS Apache, 1 TVS Victor
इनमें से 6 बाइक थाना गौरेला में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़ी हैं, जबकि 4 अन्य बाइकों के संबंध में जांच जारी है. संबंधित थानों को सूचना भेजकर वाहनों के मालिकों की तलाश की जा रही है. मुख्य आरोपी शाकिर, जो एक मैकेनिक है, ने पूछताछ में बताया कि उसने मास्टर चाबी बनाने और ताले खोलने की तकनीक अपने मौसा से सीखी, जिसका दुरुपयोग वह चोरी में करता था.
उमरिया, शहडोल और नौरोजाबाद में टीम सक्रिय
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और चोरी के अन्य मामलों की कड़ी जोड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई है. यह टीम उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव (प्रभारी साइबर सेल) के नेतृत्व में उमरिया, शहडोल और नौरोजाबाद में सक्रिय है.
ये भी पढ़ें- होटल के सामने हुआ दंगल, गैंग में आए आरोपियों ने युवक को लात घूंसों और बेल्ट से पीटा; ये निकली वजह
न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया
टीम में आरक्षक हर्ष गहरवार, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक देव नारायण राठौर और जगदीश नामदेव शामिल हैं. फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें- BJP सांसद पर मधुमक्खियों ने किया हमला, दमोह में नेताओं के बीच मची भगदड़; करीब 12 लोग घायल