CG News In Hindi: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर में बना 99 लाख रुपये की लागत स्टेडियम कल तक खेल के लिए कम नशेड़ियों के लिए ज्यादा उपयोगी था. यहां शाम ढलते ही नशा खोरों की भीड़ जुटने लगी थी. ग्राउंड में शराब, अफीम, गांजा और तमाम तरह का नशा किया जाता था.परिसर में शराब की बोतलें बिखरी मिलती थी. यहां तक कि स्टेडियम में ही नशाखोरों के द्वारा मीट भी पकाया जाता था. पुलिस-प्रशासन समेत स्थानीय लोग भी निष्क्रिय थे. लोग डर और विवाद से बचने के लिए ग्राउंड में आने से कतराते थें.
जन समुदाय हुआ जाग्रत
लेकिन जब NDTV ने इस पूरे मामले को एक्सपोज किया तो हचलल शुरू हो गई. NDTV ने स्टेडियम को संवारने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई तो सोया हुआ जन समुदाय जाग्रत हो गया. खबर के चलते ही महिला और पुरुषों के विभिन्न संगठनों के लोग आगे आए.इसके साथ युवाओं और बच्चों की टीम ने स्टेडियम की साफ-सफाई, वृक्षारोपण का बीड़ा उठाया.
बदल रही तस्वीर...
अब स्टेडियम की तस्वीर बदल रही है, जो लोग कल तक नशेड़ियों की वजह से स्टेडियम में आने से बचते थे. अब वो सब लोग स्टेडियम की ओर रुख करने लगे. इस स्टेडियम को संवारने वाले आर्ट ऑफ़ लीविंग ग्रुप,मॉर्निंग ग्रुप और महिला मंदिर समिति समेत अन्य संगठनों ने NDTV को धन्यवाद दिया...
ये भी पढ़ें- 99 लाख से बना था स्टेडियम, यहां खिलाड़ी नहीं, नशेड़ी करते हैं नशे की 'प्रैक्टिस'