
Bhupesh Baghel in Balod: छत्तीसगढ़ (Chhattisagrh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली' में शामिल हुए. उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बालोद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम घाटी में शहीद (Jheeram Ghati Case) हुए कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
आम सभा को किया संबोधित
कांग्रेस भवन के पास आम सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान का दुरुपयोग कर रही है और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजना, जो गरीब मजदूरों की आर्थिक रीढ़ थी, उसे बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: रीवा में एक ही रास्ते पर 24 घंटे में पांच मौत, भीषण सड़क हादसों का शिकार हो रहे लोग
विदेश के दबाव में काम कर रही सरकार - पूर्व सीएम बघेल
इसके साथ ही, उन्होंने सरकार पर विदेशों के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज संविधान संकट में है और उसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. इस दौरान जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक - अनिला भेड़िया, कुंवर सिंह निषाद और संगीता सिन्हा भी मंच पर मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें :- Shivraj Singh Chauhan: पदयात्रा के दौरान शिवराज सिंह का ऐलान, किसानों से घर जाकर मिलेंगे वैज्ञानिक