
School Education Depetrment CG: बेमेतरा जिला प्रशासन (Bemetara District Administration) की ओर से जिले के 172 जर्जर स्कूल भवनों में 138 अति जर्जर भवन को तत्काल तोड़ने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन इसको लेकर अब तक कोई सुध नहीं ली गई है. वहीं स्कूल प्रारंभ हुए लगभग तीन माह होने को हैं और बच्चे अभी भी खतरे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन की ओर से जिले के चार ब्लॉक बेमेतरा, बेरला साजा व नवागढ़ के स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई थी, जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 172 जर्जर स्कूलों की जानकारी लोक निर्माण विभाग को सौंप दी गई है, जिसमें प्राथमिक शाला के 90 भवन, मिडिल स्कूल के 40 भवन व हाईस्कूल हायर सेकेंडरी के 40 भवन शामिल हैं.
क्यों नहीं हुआ एक्शन?
शिक्षा विभाग ने 138 भवन अति जर्जर की जानकारी देते हुए बेमेतरा ब्लाक के 61, बेरला ब्लॉक के 35, साजा ब्लॉक के 21 और नवागढ़ ब्लाक के 23 स्कूल भवन अति जर्जर की जानकारी देते हुए तत्काल तोड़ने हेतु प्रतिवेदन रिपोर्ट देने का अनुरोध किए थे. लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर जर्जर स्कूलों की प्रतिवेदन बनाकर डिस्मेंटल के लिए नहीं भेजा गया है, जिसके चलते स्कूली बच्चे आज भी ऐसे स्कूलों में बैठ रहे हैं या फिर उसके आसपास के बरामदे में खेल रहे हैं. जिससे कम कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है.
यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Case: मछली परिवार की कोठी में गरजा बुलडोजर; 100 करोड़ की अवैध संपत्ति के बाद अब यहां हुआ एक्शन
यह भी पढ़ें : MP के सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस इलाज का लाभ नहीं; नेता प्रतिपक्ष ने कहा- CM के वादे हुए हवा-हवाई
यह भी पढ़ें : Indore Road Accident: कॉलेज बस का कहर; ऑटो व कार को मारी टक्कर, इंदौर में दो की मौत
यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए