विज्ञापन

जंगल में डिप्टी रेंजर को भालू ने बनाया शिकार, हमले का खौफनाक वीडियो आया सामने

Bear Attack Video : कांकेर जिले के ग्राम डोंगरकट्टा गांव में भालू के जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है, बता दें, शनिवार को भालू ने डिप्टी रेंजर और उनके बेटे पर हमला किया था. भालू के हमले से दोनों की मौत हो गई थी. 

जंगल में डिप्टी रेंजर को भालू ने बनाया शिकार, हमले का खौफनाक वीडियो आया सामने
डोंगरकट्टा गांव में भालू के हमले का वीडियो आया सामने.

CG Bear Attack Live Video  : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम डोंगरकट्टा गांव में भालू ने पिता पुत्र को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर भी भालू ने हमला कर दिया. विभाग के डिप्टी रेंजर भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका वीडियो सामने आया है. वही विभागीय टीम भालू को पकड़ने रेस्क्यू शुरू कर दी है.दरअसल, घटना शनिवार की है. भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम डोंगरकट्टा के 3 ग्रामीण जंगल लकड़ी लेने गए हुए थे. तभी अचानक भालू एक ग्रामीण अज्जू कोरेटी पर हमला कर दिया. मौजूद बुजुर्ग शंकर दर्रो ने बचाने की कोशिश की लेकिन तो भालू ने उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

सूचना मिलने पर मृतक शंकर का बेटा ग्रामीणों के साथ जंगल पहुंचा. जहां उस पर भी भालू ने हमला कर मार डाला. हमले में पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई. वहीं, इसी हमले में घायल दो लोगों का इलाज जारी है.

भालू पर लकड़ियां फेक भगाने का प्रयास किया

विभाग को सूचित किया गया. सूचना पर डिप्टी रेंजर नारायण यादव सहित अन्य वनकर्मी जंगल पहुंचे. विभाग की टीम कार्यवाही कर ही रही थी कि अचानक भालू ने डिप्टी रेंजर पर हमला कर दिया. भालू डिप्टी रेंजर को नोचता रहा. जहाँ मौजूद अन्य वन कर्मियों सहित अन्य ने भालू पर लकड़ियां फेक भगाने का प्रयास किया.

भालू रेंजर को छोड़ मौजूद लोगों पर हमला करने लगा. इस दौरान कवरेज पर पहुंचे स्थानीय पत्रकारों पर भी हमला करने का प्रयास किया. जिसमे वह बाल-बाल बचे. गंभीर रूप से घायल डिप्टी रेंजर को जैसे तैसे वन कर्मी अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचे. अभी भी गंभीर रूप से घायल डिप्टी रेंजर नारायण यादव और घायल युवक अज्जू कोरेटी का उपचार अस्पताल में जारी है.

रात भर ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी

घटना के बाद से गांव व आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. दो ग्रामीणों की हत्या और डिप्टी रेंजर व युवक को घायल करने से सभी डरे हुए है. भालू के आतंक को देखते हुए रात भर वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से निगरानी करती रही. साथ ही ग्रामीणों ने घर के पास आग जलाकर रखा, ताकि भालू घर तक ना पहुंचे.

भालू को पकड़े रेस्क्यू जारी

भालू के खतरे को देखते हुए गांव में मुनादी करवाकर लोगों को अपने घरों में रहने हिदायत दी गई है. गांव कर आसपास पिंजरा लगाया गया है. गांव से पहाड़ की दूरी महज 500 मीटर है इसलिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी भी की जा रही है. कांकेर और रायपुर से विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच कर कार्य आरंभ कर दिया है. विभागीय सूत्र बताते है कि भालू को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा.

लगातार रिहायशी इलाके में पहुंच रहे भालू

भालू के हमले का यह कोई पहला वाकया नहीं है. भालू आये दिन जंगलों से निकल कर रिहायशी इलाको में पहुंच रहे है. भालू ने काफी लोगों पर हमला किया है. इनमें कुछ की मौत तो बहुत से लोग घायल भी हुए है. भालुओं को रिहायसी इलाको में पहुंचने रोक पाने में विभाग पूरी तरह से नाकाम दिखाई पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 कार्यकर्ताओं ने यहां थामा भाजपा का दामन

ये भी पढ़ें- MP News : भ्रष्टाचार पर जनता का फूटा गुस्सा, घटिया सड़क निर्माण को लेकर हुए आग बबूला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close