Naxalites Encounter In Kanker : छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर आ रही है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. दोनों ओर से अब भी रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है. इस घटना में दो जवान भी घायल हुए हैं.
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है अभियान
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस आक्रामक मोड में है. कांकेर और नारायपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ चल रही है. अबूझमाड़ के जंगल में ये मुठभेड़ चल रही है. इसमें 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि पहली बार सभी जिलों से DRG जवानों को इकट्ठा कर ऑपरेशन पर भेजा गया है. महाराष्ट्र से C-60 जवानों को भी भेजा गया है. इस बार सेन्ट्रल कमिटी मेंबर अभय को घेरने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें CG: नक्सल इलाके की दो युवतियां तमिलनाडु में बंधक! मचा हड़कंप, छुड़ाने जाएगी प्रशासन की टीम
मुठभेड़ चल रही है
कांकेर के पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि माड़ इलाके में एनकांउटर चल रहा है, कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. जवानों से संपर्क होने के बाद ही जानकारी मिलेगी. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी.सर्चिंग के दौरान सुबह 8 बजे से लगातार डीआरजी,एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. रुक रुक कर फायरिंग चल रही है. 5 नक्सलियों को एनकाउंटर में मारा गया है. दो जवान घायल हैं. जिनकी स्थिति सामान्य व खतरे से बाहर है. दोनों घायल जवानों को बेहतर ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है. सर्चिंग अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश