
Bear Attack in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले में रविवार को कोहराम मच गया. जिले के बस्तुआ ग्राम के हरिजन बस्ती के पास सुबह भैंस चराने के दौरान जंगली भालू के हमले (Wild Bear Attack) से तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं अन्य कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, सुबह के समय वस्तुआ के हरिजन बस्ती में बब्बू यादव अपनी मवेशी भैंस को चराने गया था. इसी दौरान उसपर जंगली भालू ने हमला कर दिया. हल्ला सुनने के बाद पास के ही दीनबंधु साहू, मनीष साहू और संतोष यादव सहित अन्य उन्हें बचाने गए, तो उनके ऊपर भी भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से बब्बू यादव (70 वर्ष) और दीनबंधु साहू (80 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. प्रशासन ने घायलों को 10 हजार और मृतकों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है. तीसरा मृतक संतोष यादव है.
लोगों के हमले के बाद भैंस को बनाया निशाना
बताया गया कि जंगली भालू कई लोगों पर हमला करने के बाद कुछ दूर पर भैंस को भी अपना निशाना बनाया और भैंस को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. भैंस के मुंह आंख के पास गंभीर चोटे हैं, जिससे वह भी गंभीर स्थिति में पड़ी हुई है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चारों तरफ से जंगली भालू को घेर करके उसको भी मौत के घाट उतार दिया. ऐसे में दो लोगों की जान लेने वाला भालू भी अब मार दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- भोपाल में सड़कों पर गड्ढों का राज...पहली बारिश में ही देने लगती हैं 'छोटे तालाब' को चुनौती
मौके पर पहुंची टीम
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर राजस्व और वन विभाग की टीम पहुंची, जिसने जांच पड़ताल की. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनका इलाज जारी है. दूसरी तरफ, भैंस की भी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :- Jewellery Shop Theft: सोना, चांदी के साथ CCTV और DVR भी ले गए चोर, ज्वैलरी दुकान में 40 लाख की चोरी का मामला आया सामने