विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में आज फिर नक्सलियों का होगा बड़ा सरेंडर, कांकेर में पुलिस अफसरों के सामने डालेंगे हथियार 

Naxalites Surrender: कांकेर में आज पुलिस अफसरों के सामने बड़ी संख्या में नक्सली हथियार डालेंगे. नक्सल अभियान में पुलिस को फिर से बड़ी सफलता मिलने जा रही है. 

छत्तीसगढ़ में आज फिर नक्सलियों का होगा बड़ा सरेंडर, कांकेर में पुलिस अफसरों के सामने डालेंगे हथियार 
फाइल फोटो

Naxalites Surrender In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां आज फिर से बड़ी संख्या में नक्सलियों का सरेंडर होने जा रहा है. नक्सली पुलिस अफसरों के सामने हथियार डालेंगे. ये सभी नक्सली कांकेर जिले के बर्रेबेड़ा के जंगल से निकलकर जिलामुख्यालय पहुंचे हैं. 

21 नक्सली डालेंगे हथियार 

दरअसल ये वो ही नक्सली हैं, जिन्होंने दो दिन पहले सरेंडर का मन बनाया था और कांकेर के जंगलों से निकले थे. आज वे पुलिस अफसरों के सामने हथियार डालकर विधिवत सरेंडर करेंगे. सरेंडर करने वाले नक्ससिलों की संख्या 21 है. ये 18 हथियार के सामने सरेंडर कर रहे हैं. मीडिया के सामने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहली तस्वीर सामने आएगी. पुलिस के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में नक्सली मुख्यधारा  में करेंगे प्रवेश.

सरेंडर का चल रहा है सिलसिला

दरअसल छत्तीसगढ़ में पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. हालही में सीसी मेंबर रूपेश सहित कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इसके बाद से लगातार नक्सलियो का सरेंडर चल रहा है. नक्सलियों के एक गुट ने हथियार डालने का फैसला लिया है वे हथियार लेकर पुलिस अफसरों के सामने पहुंच रहे हैं. बस्तर के अलावा गरियाबंद इलाके के नक्सलियों ने भी सरेंडर का ऐलान किया था. 

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 

ये भी पढ़ें खौफ का अंत! रुपेश के साथ इन खूंखार नक्सलियों ने भी डाले हैं हथियार, 9 करोड़ 18 लाख का है इनाम, देखें नाम  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close