विज्ञापन

खौफ का अंत! रुपेश के साथ इन खूंखार नक्सलियों ने भी डाले हैं हथियार, 9 करोड़ 18 लाख का है इनाम, देखें नाम  

Naxalites Surrdender:बस्तर में शुक्रवार को देश का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर हुआ है. रुपेश के साथ कई बड़े नक्सलियों ने भी हथियार डाले हैं. 

खौफ का अंत! रुपेश के साथ इन खूंखार नक्सलियों ने भी डाले हैं हथियार, 9 करोड़ 18 लाख का है इनाम, देखें नाम  

Chhattisgarh Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नक्सलियों का बहुत बड़ा सरेंडर हुआ है. इसमें सेंट्रल कमेटी के मेंबर रुपेश से लेकर निचले कैडर के 210 नक्सली शामिल हैं. जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उन पर कुल 9 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम घोषित है. सरेंडर कर चुके नक्सलियों क सूची पुलिस ने जारी कर दी है. 

इन खूंखार नक्सलियों ने डाले है हथियार 

40 लाख के इनामी सेंट्रल कमेटी मेम्बर सतीश उर्फ रूपेश सहित इलाके के खूंखार इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले हैं.रुपेश के अलावा  सीसीएम सतीश, SZCM भास्कर मांडवी, रनता ध्रुव, धन्नू वेट्टी उर्फ संतू, DKSZC राजू सलाम, RCM रतन ऐलम, मीना कोरसा , लखन कवासी, जैनु माड़वी, DVCM प्रसाद तारम, हिरालाल कोमरा, नंदे, नरिंग नेताम, मंगतू गोटा, बुधराम पोड़ियामी, भास्कर, मासो सहित 2010 नक्सली शामिल हैं.  

25-25 लाख रुपये के इनामी, 5 हार्डकोर नक्सली,10-10 लाख के तीन, 8-8 लाख के 50 नक्सली,  पांच-पांच लाख के 43 ,  एक एक लाख रुपये के 108 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर किया है. 

इन हथियारों के साथ सरेंडर 

Ak 47 राइफल 19, इंसास राइफल 23,इंसास एलएमजी राइफल 1,एसएलआर राइफल 17,कार्बाइन 4,बीजीएल लांचर 11, 12 बोर सिंगल शॉट 41 और पिस्टल के साथ सरेंडर किया है. 

इलाके में था इनका खौफ 

इन नक्सलियों ने इलाके में आतंक मचाकर रखा हुआ था. अबूझमाड़ के इलाके में कई सालों से इन नक्सलियों की ही सरकार चलती थी. अब इनके सरेंडर से माड़ के इलाके में खौफ का अंत हुआ है. 

ये भी पढे़ं नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 

सरेंडर करने कार में बैठकर पहुंचा एक करोड़ का इनामी नक्सली रुपेश, 210 साथियों संग CM साय के सामने डाल दिए हथियार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close