विज्ञापन

Encounter: MP में मारी गईं छत्तीसगढ़ की 4 खूंखार महिला नक्सली,लाखों की इनामी इन नक्सलियों की 3 राज्यों की पुलिस को थी तलाश 

Naxalites Encounter in Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुए एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ की 4 महिला नक्सली मारी गई हैं. इन पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था. 

Encounter: MP में मारी गईं छत्तीसगढ़ की 4 खूंखार महिला नक्सली,लाखों की इनामी इन नक्सलियों की 3 राज्यों की पुलिस को थी तलाश 
फाइल फोटो

Naxalites Encounter : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मारी गईं 4 महिला नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली थीं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र इन 3 राज्यों की पुलिस लंबे समय से इन चारों महिला नक्सलियों की तलाश कर रही थी. इन पर 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

दरअसल मध्य प्रदेश के बालाघाट में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर आशा,रंजीता, शीला और लक्खे मरावी मारी गई हैं. बालाघाट की पुलिस के मुताबिक मारी गईं ये सभी नक्सली 25 से 35 साल की थीं .

वे मध्यप्रदेश के मंडला में कान्हा बाघ अभयारण्य और छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य के विद्रोही डिवीजन की विभिन्न समितियों की सक्रिय सदस्य थीं. नक्सलियों की इस इकाई को 'केबी' डिवीजन के नाम से भी जाना जाता था. 

अफसरों ने बताया कि ये सभी नक्सली बुधवार को मुठभेड़ में मारी गईं. इनकी तलाश मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के पुलिस की टीम कर रही थी.अफसरों ने ये भी बताया कि इन राज्यों की पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राशि का इनाम घोषित किया था.मारी गई नक्सलियों में से एक 'कमांडर' आशा थी. जिसके खिलाफ मध्यप्रदेश में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें देर रात चली पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती, BJP का 97 सीटों पर जीत का दावा, फाइनल नतीजे आज

बस्तर के इन इलाकों की रहने वाली थीं 

पुलिस के अनुसार केबी डिवीजन की 'कमांडर' आशा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थी. उस पर कुल 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था. महाराष्ट्र में 12 लाख रुपये, उसके गृह राज्य छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये और मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था. मारी गईं तीन अन्य नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम था.

रंजीता उर्फ ​​रामली आलमी छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की रहने वाली थी .उस पर महाराष्ट्र में छह लाख रुपए, छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपए और मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपए का इनाम था. 

जबकि सरिता उर्फ ​​शीला उर्फ ​​पदम मूल रूप से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थी. महाराष्ट्र में उस पर छह लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये और मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये का इनाम था. मुठभेड़ में मारी गयी लक्खे मरावी भी सुकमा की रहने वाली थी और उस पर महाराष्ट्र में छह लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये और मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये का इनाम था. 

ये भी पढ़ें Election Results: चुनाव में देवर-भाभी ने गाड़ा जीत का झंडा, देवर नगर पंचायत अध्यक्ष तो भाभी बनीं सरपंच, जीत की ये है बड़ी वजह 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close