NIA Raid In Dantewada: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है. यहां सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में NIA ने 12 ठिकानों पर कार्रवाई की है. पूरा मामला दो साल पहले अरनपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट से जुड़ा हुआ है.
इस बारे में NIA की और से जारी बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई वर्ष 2023 में हुए एक आईईडी ब्लास्ट और घातक हमले के मामले में की गई, जिसे माओवादी के सशस्त्र कैडरों द्वारा अंजाम दिया गया था.
ये छापे इस मामले RC-07/2024/NIA/RPR (अरनपुर आईईडी ब्लास्ट केस) में नामजद आरोपियों/ संदिग्धों के ठिकानों पर किए गए.
26 अप्रैल को हुआ था हमला
हमला 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेडका के पास, नक्सलियों की दारभा डिवीजन कमेटी ने किया गया था.तलाशी कार्रवाई में एनआईए को कई महत्वपूर्ण और आपत्तिजनक सामग्री मिली है, जिनमें नकद राशि हाथ से लिखे दस्तावेज और रसीद पुस्तिकाएं जिनका उपयोग माओवादी संगठन द्वारा लेवी वसूली में किया जाता था.
अब तक 27 गिरफ्तार
जांच में पता चला है कि सभी संदिग्ध इस हमले को अंजाम देने में सीधे तौर पर शामिल CPI (माओवादी) कैडरों से जुड़े थे.एनआईए इस मामले की जांच जारी रखे हुए है. अब तक इस केस में दो चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं और 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें BJP नेता की हत्या करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार आरोपियों को तलाश रही पुलिस