विज्ञापन
This Article is From May 18, 2025

सख्ती... 65 ग्राम पंचायत के सचिवों को नोटिस जारी, 5 दिन के अंदर देना होगा इस लापरवाही का जवाब 

बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जिला पंचायत के सीईओ ने सख्ती दिखाई है. काम में लापरवाही बरतने वाले 65 सचिवों को नोटिस जारी कर दिया है.  

सख्ती... 65 ग्राम पंचायत के सचिवों को नोटिस जारी, 5 दिन के अंदर देना होगा इस लापरवाही का जवाब 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जिला पंचायत के सीईओ ने बड़ा एक्शन लेते हुए 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर दिया है. पीएम जनमन और पीएम आवास काम में लापरवाही करने पर इनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. इन्हें नोटिस जारी होते ही जिले में हड़कंप मच गया है. 

इसलिए जारी हुआ नोटिस

दरअसल जिले में सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने लिए जिला पंचायत के सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने कसावट लानी शुरू कर दी है. पीएम जनमन और पीएम आवास निर्माण के काम में ग्राम पंचायतों में बरती जा रही ढिलाई और लापरवाही के कारण उन्होंने सख्ती दिखाई है. काम में प्रगति नहीं होने पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों पर गहरी नाराजगी जताई और 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर दिया है. 

जिले के विकासखंड राजपुर में 19, बलरामपुर के 10, कुसमी के 9, शंकरगढ़ के 5, वाड्रफनगर के 10 औक रामचंद्रपुर के 12 सचिवों को नोटिस जारी हुआ है. 

इन सभी को निर्देश दिया गया है कि 23 मई को जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें. संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है. इस नोटिस के जारी होने के बाद पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है. 

ये भी पढ़ें नक्सल संगठन को लगा बड़ा झटका... DVCM , ACM सहित 20 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें नाबालिग चाचा ने 5 साल की भतीजी से किया रेप, पुलिस ने लिया ये एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close