
Job placement camps Organized in Baloda Bazar: बलौदा बाजार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा विशेष पहल की जा रही है. इसी कड़ी में 23 जुलाई 2025 को बलौदा बाजार के सकरी स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें जिले और आसपास के युवाओं को निजी संस्थानों और कंपनियों में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.
श्रीराम हॉस्पिटल बलौदा बाजार में इन पदों पर भर्ती
इस प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा कुल 85 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें श्रीराम हॉस्पिटल बलौदा बाजार में नर्स के 15 पद, डॉक्टर के 4 पद, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के 1 पद की भर्ती की जाएगी.
यहां जानें शैक्षणिक योग्यता और उम्र
नर्स , डॉक्टर, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के पदों के लिए बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, एमबीबीएस और अन्य संबंधित डिग्री वालों अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया. वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए, जबकि अनुभव 0 से 5 वर्ष तक मान्य है. इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतन 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये प्रतिमाह तक पदानुसार निर्धारित किया गया है.
अग्रवाल फ्यूल्स बलौदा बाजार में मैनेजर और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती
अग्रवाल फ्यूल्स बलौदा बाजार में मैनेजर के 1 पद और सुपरवाइजर के 5 पद पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 12वीं और बीकॉम पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष निर्धारित है. वहीं अनुभव 0 से 2 वर्ष है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन हर महीने 7 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक दिया जाएगा.
बलौदा बाजार में सेल्समैन के लिए बहाली, जानें कितनी होगी सैलरी
स्काई ऑटोमोबाइल बलौदा बाजार में सेल्समैन के 3 पदों के लिए युवाओं का चयन होगा. इसके लिए 12वीं पास युवा प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित किया गया है. सेल्समैन के पदों पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को प्रति माह वेतन 8 हजार से 16 हजार रुपये दिया जाएगा.
अलर्ट सिक्योरिटी रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 20, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 8, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 4, मार्केटिंग के 8, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 और कारपेंटर के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के युवाओं से प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए कहा गया है. इन पदों के लिए उम्र 18 से 40 साल निर्धारित है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन 7 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक प्रतिमाह पदानुसार दिया जाएगा.
प्लेसमेंट कैंप में क्या क्या ले जाएं दस्तावेज
इच्छुक युवा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ बलौदा बाजार के सकरी स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में पहुंचे. इन युवाओं से सही समय पर उपस्थित होने के लिए अनुरोध किया गया है. अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार या दूरभाष 07727-299443 पर संपर्क कर सकते हैं.