
Road Accident Balod: छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां शादी से घर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं. वहीं 4 लोगों की हालत नाजुक है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए डौंडी स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है, जहां उपचार जारी है. यह हादसा बालोद के डौंडी थाना क्षेत्र के गंगोलीडीही गांव में हुआ है.
अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप
घटना शनिवार-रविवार देर रात की. बालोद में 30 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं. इन घायलों में 14 महिला, 2 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है. ये सभी शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के गंगोलीडीही गांव जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हो गया.
17 लोग घायल, सभी का इलाज जारी
इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को पुलिस वाहन से डौंडी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है.
शादी से लौट रहे थे ग्रामीण
कांकेर जिले के नेट गांव का एक परिवार पिकअप वाहन में करीब 30 लोग सवार होकर डौंडी ब्लाक के मर्रामखेड़ा गांव में एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वही देर रात शादी कार्यक्रम से अपने गांव वापस लौट रहे थे. इस बीच डौंडी उकारी मार्ग के आगे गंगोलीडीह गांव के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना के बाद गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला. जिसके बाद ग्रामीणों ने डौंडी पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को पुलिस वाहन में ही डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर घायलों का इलाज किया गया. हालांकि गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को दल्लीराजहरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. घटना के बाद डौंडी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि इन दिनों शादी का सीजन शुरू हो चुका है और अमूमन देखा जाता है कि इन सीजन में ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के लिए लोग पिकअप माजदा और ट्रैक्टर जैसे मालवाहकों का उपयोग करते हैं. इन वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को भरा जाता है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती है. पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं पुलिस द्वारा महज चालानी कार्रवाई किए जाने के कारण इन पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
ये भी पढ़े: MP Weather: कहीं ओले गिरे तो कहीं हुई बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश में मौसम का हाल