करवाचौथ से प‍हले प्रेमी ले गया पति का 'चांद', फायरिंग कर घर में घुसे बदमाश, परिजनों को पीटा; जानें मामला

Gwalior Crime: सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि तिघरा पुलिस ने घायलों को जेएएच में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के अनुसार, किसी को गोली नहीं लगी है, सभी मारपीट से घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच की रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Crime News: ग्वालियर जिले के तिघरा में बुधवार रात गुर्जर परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दिया. हथियारों के साथ आए करीब 15 बदमाश फायरिंग करते हुए घर में घुसे और बंदूक की बटों से परिवार के लोगों को बुरी तरह पीटा. इसके बाद गंभर्वती बहू को उठाकर ले गए. बदमाशों की मारपीट में सास-ससुर, चाचा और दादी घायल हुए हैं. घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश "किंग ऑफ मुरैना" के नाम से सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करते हैं.

जानकारी के अनुसार, गिर्जा गांव के रहने वाले गिर्राज गुर्जर (23) की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के सेसईपुरा गांव की अंजू गुर्जर से हुई थी. शादी के बाद से मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी महिला के पति गिर्राज को लगातार धमका रहा था. बुधवार देर रात योगेंद्र अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसीला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर और प्रदीप समेत करीब 15 बदमाशों के साथ गिर्राज के घर पहुंचा. दस बदमाश फायरिंग करते हुए अंदर घुसे, जबकि बाकी ने गिर्राज के पिता ब्रजलाल (50), मां भगवती, दादी धनवंती (80) और चाचा रामेश्वर (32) को बंदूक के बटों से पीटा. इसके बाद बदमाश गर्भवती बहू अंजू को उठा ले गए.

नौ महीने की गर्भवती थी अंजू

ससुर ब्रजलाल ने बताया कि बहू अंजू नौ महीने की गर्भवती है. इसी महीने घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली थी. बदमाश आए, मुझे, मेरी पत्नी, मां और भाई को पीटकर और बहू को अगवा कर ले गए. गिर्राज ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही योगेंद्र उर्फ योगी मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था. योगेंद्र और उसके साथी बागी हैं.

ये भी पढ़ें- नाले में पड़ा नवजात का शव नोंच रहे थे आवारा कुत्‍ते, दृश्य देख कांप गए लोग, छतरपुर के इस गांव का है मामला

Advertisement

बदमाशों को जल्‍द गिरफ्तार करेंगे

सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि तिघरा पुलिस ने घायलों को जेएएच में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के अनुसार, किसी को गोली नहीं लगी है, सभी मारपीट से घायल हुए हैं. रामेश्वर की हालत गंभीर है. पुलिस ने गिर्राज की शिकायत पर मुरैना निवासी योगेंद्र और उसके साथियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बदमाशों पर पहले से कई केस दर्ज हैं. पुलिस बदमाशों को जल्‍द से जल्‍द गिरप़तार करेगी.

शादी से पहले था प्रेम प्रसंग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी योगेंद्र का अंजू से प्रेम प्रसंग था. वह उसे चाहता था, लेकिन किसी कारणवश शादी नहीं हो पाई. योगेंद्र लंबे समय से प्रेमिका अंजू को उठाने की फिराक में था. करवाचौथ से दो दिन पहले वह उसे उठाकर ले गया.

Advertisement

ये भी पढ़ेंChhattisgarh Weather News Today: प्रदेश में दो दिन हल्की बारिश का अलर्ट, करवाचौथ से बदल सकता है मौसम

Topics mentioned in this article