
MP-CG Naxal Camp Attack News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के दो अलग- अलग ठिकानों पर जवानों ने दबिश दी. जवानों के पहुंचते ही नक्सली सामान छोड़कर भाग गए. यह मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का है.
छत्तीसगढ़ में ऐसे हुई कार्रवाई
दरअसल, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) पुलिस को सूचना मिली थी कि भालूडीगी के नजदीक मटाल के पास 25 से 30 नक्सलियों की मौजूदगी है. इसके बाद CRPF 65 बटालियन के कमांडेंट वीके सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की E30, CRPF 65 बटालियन के साथ मिल कर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. कुल्हाड़ीघाट कैंप से 15 किमी ऊपर पहाड़ों की खड़ी चोटी पार कर नक्सलियों के ठिकाने तक जवान पहुंच गए. जवानों को आते देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग गए. इसके बाद जवानों की टीम ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया. SP अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि नक्सलियों के कैंप से किराने का सामान, छाता, ठंड के कपड़े, पिट्ठू, बैग, साहित्य और बर्तन समेत दैनिक उपयोगी सामान जब्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें MP Weather News: कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि
बालाघाट में विस्फोटक बरामद
वहीं, दूसरी कार्रवाई मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) में हुई. यहां के गढ़ी थाना क्षेत्र के भालापुरी के जंगल में सर्चिंग के दौरान डंप प्राप्त हुआ है . CRPF के जवानों ने नक्सलियों का छुपाया हुआ विस्फोटक बरामद किया. इस डंप में एक बंडल वायर, एक नग बैटरी, एक नग जिलेटिन रॉड, एक नग डेटोनेटर, 2.5 किलोग्राम विस्फोटक सल्फर एवं पोटेशियम का मिश्रण बरामद किया है. इस घटना के बाद थाना गढ़ी में नक्सलियों के खिलाफ़ अपराध दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने अवैध गोला बारूद डंप किया गया था.
(छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से हिमांशु साँगाणी और मध्यप्रदेश के बालाघाट से रुपेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें MP News: सरकारी बंगले के लिए भटक रहे हैं मोहन के 22 मंत्री, ये बड़ी वजह आई सामने