छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के मत्स्य विभाग के बाबू ने अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए करोड़ों का घोटाला किया है. खास बात ये है कि इस घोटाले का खुलासा आरोपी बाबू ने खुद ही किया है. यह मामला सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
कोंडागांव मत्स्य विभाग के बाबू संजय गढ़पाले ने चोरी छुपे सवा करोड़ रुपए का घोटाला किया. इस दौरान आरोपी बाबू ने अधिकारियों के फर्जी साइन कर करीब सवा करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किए. आरोपी इस रकम का प्रयोग ऑनलाइन ट्रेडिंग में करता था लेकिन ट्रेडिंग में उसने पूरी रकम गंवा दी. जिसके बाद उसने पूरे घोटाले का खुलासा किया.
आरोपी को किए पर है पछतावा
एसडीओपी निमितेश सिंह ने बताया कि आरोपी संजय गढ़पाले मत्स्य विभाग कोंडागांव और नारायणपुर के चार्ज में था. पिछले एक साल के दौरान आरोपी ने अधिकारी के फर्जी साइन कर सवा करोड़ सरकारी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर किया और उस रकम को ऑनलाइन ट्रेडिंग में गंवा दिया. एसडीओपी ने बताया कि आरोपी के पास से एक लाख रुपए की रकम, कम्प्यूटर और बैंक के पासबुक जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी मामला शुरुआती जांच में है, ये पता लगाया जा रहा है कि घोटाले में और कौन-कौन शामिल है. उन्होंने बताया कि आरोपी संजय को अपने किए पर पछतावा है. साथ ही वह ऑनलाइन सट्टा को बंद करने की बात कह रहा है.