Naxalite Arrested: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. खूंखार नक्सली प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजे कांगे पर 8 लाख रुपये का इनाम था और वह डीवीसीएम रैंक की नक्सली थी.
पुलिस ने राजे कांगे को कौड़ोसाल्हेभाट गांव से गिरफ्तार किया, जहां वह एक ग्रामीण के घर में छुपी हुई थी. पुलिस ने शरण देने वाले नक्सल समर्थक श्यामनाथ उसेंडी को भी गिरफ्तार किया है.
कौन है राजे कांगे?
राजे कांगे रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी थी और उसके पति प्रभाकर को पुलिस ने बीते माह कोयलीबेडा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.
दिसंबर में गिरफ्तार हुआ था प्रभाकर
नक्सल लीडर प्रभाकर को पुलिस ने बीते माह गिरफ्तार किया था. नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से कहा कि 19 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर अंतागढ़ से ही प्रभाकर को गिरफ्तार किया गया. साल 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय प्रभाकर पर पुलिस 25 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित कर रखी थी. नक्सलियों ने सुरक्षित तरीके से प्रभाकर को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने को कहा था.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बिजली,सीमेंट और CSR के लिए बड़ा निवेश करेगा अदानी ग्रुप, चेयरमैन ने CM से की मुलाक़ात