विज्ञापन

पहले दिन बड़ी कामयाबी: बीजापुर के जंगल में नक्सलियों ने बिछा रखा था IED का जाल, जवानों ने खोज निकाला

Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां जवानों ने नक्सलियों की लगाई 8 आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है. 

पहले दिन बड़ी कामयाबी:  बीजापुर के जंगल में नक्सलियों ने बिछा रखा था IED का जाल, जवानों ने खोज निकाला

IED Recovered In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में साल के पहले दिन सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने नक्सलियों की लगाई आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया है. पूरा मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर और तर्रेम के बंदलएलका नाला के पास का है. 

यहां मिली है IED

दरअसल बुधवार को जवानों की टीम जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र और तर्रेम थाना क्षेत्र की और निकली थी. यहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी लगाकर रखा था. इसे जवानों ने खोज निकाला. सीआरपीएफ 168 बटालियन और थाना बासागुड़ा की टीम डयूटीपर निकली थी. तिमापुर दुर्गा मंदिर गोठान के पास पगडण्डी मार्ग पर जवानों को एक आईईडी मिली. जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए इलाके की सर्चिंग की तो एक के बाद एक 08 नग IED बरामद हुई. इसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.

ये भी पढ़ें New Year 2025: नए साल में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि...इस काम के लिए बना देश का पहला राज्य

यहां भी मिली कामयाबी

थाना तर्रेम क्षेत्र में आज बुधवार को ही  कोबरा 205 वाहिनी की टीम ने कोण्डापल्ली और छुटवाई के बीच बंदलएलका नाला की ओर निकली थी. यहां भी नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी को छिपाकर रखा था. जवानों ने यहां से  03-03 किलोग्राम के 02 प्रेशर IED  बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. कोबरा 205 की बीडीएस टीम ने IED को मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया. 

ये भी पढ़ें एडिशनल SP के गनमैन ने किया अंगदान का संकल्प, दूसरों को भी कर रहे प्रेरित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close