Gariyaband Naxal Encounter Latest News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ 72 घंटे बाद अब भी जारी. इस बीच बुधवार को 2 और वर्दीधारी नक्सली के शव बरामद किए गए. इनमें से एक शव पुरुष नक्सली का है, जबकि दूसरा शव एक महिला नक्सली का है. इसके साथ ही में AK 47 के अलावा, एक कंट्री मेड राइफल सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है.
गरियाबंद एसपी निखिल रखेचा ने की पुष्टि
आपको बता दें कि मंगलवार को मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. हालांकि, कुल 14 नक्सलियों के शव ही बरामद किए जा सके थे. इस बीच बुधवार को 2 और नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इसके साथ ही अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ,STF, Cobra और CRPF की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.
ऐसे शुरू हुआ था ऑपरेशन
19 जनवरी की रात शुरू हुए इस ऑपरेशन में गरियाबंद पुलिस, कोबरा 207, सीआरपीएफ की 65 और 211 बटालियन और नुआपाड़ा (ओडिशा) की एसओजी टीम शामिल थी. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और जवाबी कार्रवाई ने नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया. हालांकि, इस दौरान बड़ी सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए.
दो जवान भी हुए घायल बहादुरी
मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन के जवान नीरज कुमार वर्मा और एसओजी के जवान धमेन्द्र भोई घायल हो गए. दोनों को श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें- नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY
सर्च ऑपरेशन जारी
घटनास्थल से सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है. 72 घंटे बीत जाने के बाद अब भी भालू डिग्गी के पहाड़ पर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों के जवानों की मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों के मरने के आंकड़े और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- बेटी की उम्र की लड़की से प्यार कर हाशिये पर चला गया था 1 करोड़ का इनामी नक्सली चलपति, हिडमा से भी कनेक्शन