विज्ञापन

Amrit Bharat Station: 1888 में बने इस स्टेशन की पूरी तरह हो गई कायापलट, इन सुविधाओं से हुआ लैस

Bhilai Railway Station: छत्तीसगढ़ की औद्योगिक राजधानी दुर्ग के भिलाई रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से कायापलट हो गया है. केंद्र सरकार के अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक बनाया गया है. आइए आपको इस स्टेशन से जुड़ी खास बातों की जानकारी देते हैं.

Amrit Bharat Station: 1888 में बने इस स्टेशन की पूरी तरह हो गई कायापलट, इन सुविधाओं से हुआ लैस
Durg: भिलाई रेलवे स्टेशन को मिला नया लुक

Bhilai Railway Station Redevelopment: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में केंद्र सरकार की एक बड़ी परियोजना साकार हुई है. 1888 का भिलाई रेलवे स्टेशन (Bhilai Railway Station), जो कभी सामान्य सुविधाओं के साथ संचालित होता था, आज पूरी तरह से बदल चुका है. अमृत भारत स्टेशन पुनर्निर्माण योजना (Amrit Bharat Station Redevelopment Program) के तहत यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं और आकर्षक संरचना के साथ अब यात्रियों के लिए एक नई पहचान बन गया है. इसके बाद अब यहां यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है.

लोगों को हो रही यात्रा में सुविधा

लोगों को हो रही यात्रा में सुविधा

इन सुविधाओं से लैस हुआ भिलाई स्टेशन

भिलाई रेलवे स्टेशन को अमृत भारत परियोजना के तहत यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए स्टेशन पर एडवांस वेटिंग रूम, प्लेटफार्मों पर बैठने के लिए सुव्यवस्थित स्थान और मुफ्त वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है. इसके अलावा, खास दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं, जैसे रैंप, लिफ्ट और विशेष प्रतीक्षालय बनाए गए हैं. यात्रियों के लिए स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर दुकानें लगाई जाएंगी.  

यात्रा में सुविधा बढ़ी

यात्रा में सुविधा बढ़ी

ये भी पढ़ें :- Bijli Sakhi: छत्तीसगढ़ का एकलौता जिला, जहां महिलाएं करती हैं मीटर रीडिंग का काम... बिजली विभाग की कर रही खास मदद

132 साल बाद हुआ रिडेवलपमेंट

सेल की महत्वपूर्ण इकाई भिलाई स्टील प्लांट होने के कारण इस शहर में अंग्रेजों के जमाने में ही रेलवे स्टेशन बनाया गया. 1888 में बने इस स्टेशन को अब 132 वर्षों बाद अपने पुनर्निर्माण के बाद यात्रियों के लिए एक नया अनुभव प्रदान कर रहा है. केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन परियोजना ने इस स्टेशन के नवीनीकरण के साथ खास ध्यान यात्री सुविधाओं को दिया है. इस कार्य से लोगों को बहुत लाभ मिला है और वे संतुष्ट नजर आए.

ये भी पढ़ें :- Positive New Year: कौन है बालौदा बाजार के डाकेश्वर शर्मा? खास कलाकृति को पीएम मोदी और शाह दे चुके हैं अपने घर में जगह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close