विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2023

Amit Shah और JP Nadda ने रायपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP नेताओं के साथ की बैठक

पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि रायपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक चली बैठक के दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आगामी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) यात्रा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

Amit Shah और JP Nadda ने रायपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP नेताओं के साथ की बैठक
पार्टी राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए प्रयास कर रही है.
रायपुर:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी  (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर चर्चा की.

पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि रायपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक चली बैठक के दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आगामी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) यात्रा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- BSP Candidate Second list: बसपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, ये रही लिस्ट 

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh), पार्टी के राज्य प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur), सह-प्रभारी नितिन नबीन (Nitin Nabin), प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

उन्होंने बताया कि शाह और नड्डा गुरुवार दोपहर जयपुर से विशेष विमान से रायपुर पहुंचे और सीधे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय गए, जहां दोपहर करीब दो बजे बैठक शुरू हुई. भाजपा ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की कुल 90 सीटों में से 21 सीटों पर पिछले महीने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. भाजपा नेताओं के मुताबिक बैठक के दौरान उम्मीदवारों की अगली सूची पर चर्चा हुई.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में और तीन अक्टूबर को जगदलपुर (बस्तर) में एक रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि शाह और नड्डा दिल्ली जाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Birthday: इंदौर की जिस गली में गुजारा बचपन, जीते जी उस गली को नहीं मिला उनका नाम

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए प्रयास कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close