
Gunfire Between Two groups Of students: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में छात्रों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हैं. मामला अंबाह थाना क्षेत्र स्थित मिडेला चुंगी पर सोमवार की शाम का है. यहां छात्रों के दो गुटों के बीच ये गोलीबारी की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. गोलीकांड का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. घायल लोहे की दुकान के मालिक सत्यवीर के भाई ने बताया, “लगातार गोलियां चल रही थीं, कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है.”
पुरानी रंजिश के कारण चली गोलियां
जानकारी के मुताबिक छात्रों के दो गुटों में पहले से ही किसी बात को लेकर रंजिश थी. इसी के के चलते आमना-सामना होते ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं. इस दौरान एक लोहे की दुकान चलाने वाले सत्यवीर भी गोलीबारी की चपेट में आ गए.
अंबाह थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मुरैना भेजा गया. हालत गंभीर होने पर आर्यन और अमन को ग्वालियर रेफर कर दिया गया.पुलिस ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले अन्य युवकों की पहचान शुरू कर दी है. मृतक अजय तोमर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छह नामजद और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
अंबाह थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुशवाहा ने बताया, “पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई. कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है. आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.”
मृतक अजय तोमर का पोस्टमार्टम के बाद आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED
ये भी पढ़ें पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा फेरबदल, मऊगंज हिंसा मामले में इस अफसर का हो गया ट्रांसफर