
Drug Injection Trafficking: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नशीले इंजेक्शन की तस्करी करना दो युवकों को बहुत भारी पड़ गया. सुनसान जगह पर जाकर ये लोग नशीले इंजेक्शन के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने इन्हें आकर दबोच लिया. पकड़े गए दो युवकों में एक नाबालिग है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इसके अलावा अंबिकापुर पुलिस एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शॉपिंग मॉल मे कमरा देने के नाम पर 12 लाख 35 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ऐसे हुई कार्रवाई
दरअसल प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री में शामिल आरोपियों पर अंबिकापुर पुलिस लगातार सख़्ती से कार्रवाई कर रही है. इस बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक सफ़ेद रंग के ऑल्टो कार क्रमांक सीजी/15/बी/7602 की डिक्की में नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए शहर के संजय पार्क के सामने सुनसान जगह पर ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें सिलाई मशीन से SUV गाड़ी का सफर, जानें सामान्य गृहिणी से सफल उद्यमी कैसे बनीं रायपुर कविता
जांच कर रही है पुलिस
पूछताछ पर एक ने अपना नाम समीर अली पिता उमरूद्दीन बताया. इसने बताया कि निवासी ग्राम भदार थाना राजपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज का रहने वाला है. जबकि दूसरा युवक नाबालिग है. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो बताया कि नशीला इंजेक्शन को अंबिकापुर से खरीदकर जगह-जगह बिक्री करते हुए भदार राजपुर ले जाने की कहानी बताई. पुलिस अफसरों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.