
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के राजमाता राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक छात्र बीएससी दूसरे वर्ष का छात्र था, जोकि बिलासपुर के मुंगेली का रहने वाला बताया जा रहा है. छात्र के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करेगी.
विवेक अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकला
दरअसल, शनिवार सुबह तकरीबन 11 बजे के आसपास राजमाता राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय के बॉयज हॉस्टल B.Sc. 2nd ईयर का छात्र विवेक अनंत सुबह से ही अपने कमरे में था. तकरीबन 10 बजे के आसपास जब उसके दोस्तों ने उसकी खोज-खबर ली, तो पता चला कि विवेक अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकला, जिसके कुछ छात्र व उसके दोस्त विवेक के कमरे के पास पहुंचे, लेकिन कमरा अंदर से बंद था.
दरवाजा तोड़कर नीचे उतारा
छात्रों ने जब दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया. लेकिन विवेक कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद छात्रों ने खिड़की से देखा, तो विवेक फांसी में लटका हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद आनन-फानन में छात्रों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर विवेक को फांसी से उतारा और तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. इस बारे कालेज के ही छात्र आलोक ने बताया कि मृतक विवेक को जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था तब तक वह जीवित था, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने ने बताया कि उसके द्वारा आत्महत्या करने का कारण उन्हें नहीं पता न ही कभी उसने उसको सहित अन्य दोस्तों को इस बारे में बताया है. वहीं, इस मामले में कृषि महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा कुछ बयान देने से बच रही है.
ये भी पढ़ें- बौखलाहट ! नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, 123 ग्रामीणों के मोबाइल भी लूटकर ले गए
कमरे की जांच की जाएगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने इस घटना के संबंध में बताया कि एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया गया. मृतक छात्र के परिजनों के आने के बाद छात्र के कमरे की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP: विधानसभा घेराव का ऐलान, कांग्रेस ऐसे दिखाएगी "ताकत"